पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा थाना कुसमुण्डा में लगाया गया जन चौपाल, कुल 12 शिकायतों में 9 शिकायतों का हुआ त्वरित निराकरण

कोरबा 10 दिसंबर (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा आज दिनांक 10.12.2021 को थाना कुसमुण्डा प्रांगण में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह, थाना प्रभारी कुसमुण्डा निरीक्षक लीलाधर राठौर, कुसमुण्डा थाना के समस्त स्टाफ व क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक गण, बच्चे, बुजुर्ग महिलायें सम्मिलित हुए । अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम राम पटेल के द्वारा क्षेत्र की जनता से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को जाना और समस्याओं का निवारण तत्काल किया गया । श्री पटेल ने स्थानीय स्तर के शिकायतों का त्वरित निराकरण करने हेतु थाना प्रभारी कुसमुण्डा को निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में संबोधित करते हुये जनता की समस्याओं को सुना गया व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल थाना कुसमुण्डा या पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में सूचित करने हेतु आग्रह किया गया।
जनचौपाल में कुल 12 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से 09 आवेदनों का मौके पर ही तत्काल निराकरण कराया गया । प्राप्त आवेदन में से एक आवेदन सिलेण्डर व पैसे की चोरी से संबंधित था जिसमें आवेदक सूरजदास द्वारा संदेही का हुलिया बताने पर पुलिस अधीक्षक श्री पटेल द्वारा थाना प्रभारी कुसमुण्डा को तत्काल अपराध कायम कर संदेही से पूछताछ कर चोरी का मश्रुका बरामद करने हेतु आदेशित किया गया । जिसके परिपालन में जनचौपाल के समाप्त होने से पहले ही संदेही आरोपी परदेशीराम सोनी से पूछताछ कर माल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया ।

शिकायत पर त्वरित कार्यवाही होने से प्रार्थी सूरजदास द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरबा व कुसमुण्डा पुलिस की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई। जनचौपाल में उपस्थित जनमानस द्वारा जिले में हो रही पुलिसिंग व निष्पक्ष कार्यवाही की जमकर तारीफ की गई ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नवीन भवन कुसमुंडा का निरीक्षण कर जल्द से जल्द नवीन थाना भवन में स्थानान्तरण हेतु संबंधित अनुविभागीय पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]