जीत-हार की फिक्र छोड़ श्रेष्ठ प्रदर्शन पर फोकस रहना ही खिलाड़ी धर्म

0 परिक्षेत्र स्तरीय वॉलीवॉल स्पर्धा में का केएन की टीम विजेता

कोरबा 10 दिसम्बर (वेदांत समाचार) । कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा और पंडित मुकुटधर पांडेय शासकीय महाविद्यालय कटघोरा के मध्य परिक्षेत्र स्तरीय वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। स्पर्धा में कमला नेहरू महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कटघोरा कॉलेज की प्रतिस्पर्धी टीम को परास्त करते हुए जीत दर्ज की है। इस सफलता के लिए कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डा प्रशांत बोपापुरकर ने खिलाड़ियों की मेहनत एवं खेल प्रभारी के प्रयासों की सराहना करते हुए खुशी व्यक्त की है। इस अवसर पर डा बोपापुरकर ने कहा कि जीत या पराजय की चिंता किए बिना अपने बेहतर प्रदर्शन पर फोकस कर सतत प्रयास जारी रखना ही एक खिलाड़ी का धर्म होना चाहिए।

कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने विजेता टीम के खिलाड़ियों का सम्मान व स्वागत किया एवं उनके उज्ववल भविष्य की कामना की है। महाविद्यालय परिवार से प्राध्यापकगणों में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एके मिश्रा, सुनील तिवारी, अनिल राठौर, महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग प्रभारी गोविन्द माधव उपाध्याय, कुणाल दास गुप्ता ने विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए जीत की ओर सतत अग्रसर रहने प्रेरित किया। महाविद्यालय के टीम से चयनित खिलाड़ियों में निकेश कुमार कर्ष, हरप्रीत, राजीव सिंह, प्रितेंद्र कुमार, प्रकाश कुलदीप, गौरव साहू व प्रवीर सिंह हैं, जिन्होंने अपने कठोर परिश्रम से जीत का खिताब हासिल किया।