जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने हर घर दस्तक महाअभियान जारी

जांजगीर-चांपा 10 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए घर-घर दस्तक देकर व धान खरीदी केन्द्रों में कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में टीकाकरण के लिए पात्र 10 लाख 20 हजार 413 हितग्राहियों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं 4 लाख 55 हजार 511 हितग्राहियों को दूसरा डोज लग चुका है।

कलेक्टर निर्देश पर हर घर दस्तक की थीम पर टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार को नवागढ़, जैजैपुर और डभरा ब्लाक में 31562 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। धान खरीदी केंद्रों में भी टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इससे शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य शीघ्र हासिल करने में सहायता मिलेगी।