गुड़हल का फूल देखने में बहुत खूबसूरत लगता है. ये न सिर्फ आपके आंगन और बगीचे की शोभा बढ़ाता है, बल्कि तमाम औषधीय गुणों से भरपूर भी होता है. गुड़हल का फूल विटामिन सी का बढ़िया स्रोत है और गले की खराश, जुकाम, खांसी और सीने में जकड़न आदि में फायदा करता है.
वहीं बालों के लिए भी ये वरदान होता है. सौंदर्य विशेषज्ञों की मानें तो गुड़हल का फूल बालों के लिए बेहतरीन कंडीशनर का काम करता है. इसके अलावा ये बालों में ड्राईनेस, असमय सफेदी और हेयर फॉल जैसी समस्याओं को नियंत्रित करता है. यहां जानिए गुड़हल के फलों का इस्तेमाल करके आप किस तरह अपनी तमाम समस्याओं को नियंत्रित कर सकते हैं.
बालों को सफेद होने से रोके
बालों के फॉलिकल्स में मेलानिन पिगमेंट कम बनने के कारण बाल असमय सफेद हो जाते हैं. गुड़हल के फूल में बहुत सारे ऐसे विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो मेलेनिन का उत्पादन करते हैं. इससे बालों में असमय सफेदी नियंत्रित होती है. सफेदी को कंट्रोल करने के लिए एक बड़ा चम्मच गुड़हल के फूल के पाउडर के साथ एक बड़ा चम्मच आंवला लेकर आधा कप नारियल तेल में मिलाएं. इसे बालों की जड़ों में लगाकर करीब दो घंटे के लिए छोड़ दें. आप चाहें तो इसे रातभर के लिए भी बालों में लगा सकते है. इसके बाद बालों को धो लें. ऐसा हफ्ते में दो बार करने से काफी फायदा मिलेगा.
बालों का रूखापन खत्म करता
अगर आपके बाल बहुत रूखे हैं तो गुड़हल के फूलों का पाउडर में एलोवेरा जेल मिक्स करें. इसके बाद इस पेस्ट को बालों में करीब दो घंटे के लिए लगाएं. इससे बाल सॉफ्ट होंगे और चमकदार बनेंगे. बालों को मजबूती भी मिलेगी.
हेयर फॉल रोकता
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो गुड़हल के फूल के पाउडर को दही में मिक्स करके मास्क की तरह बालों में लगाना चाहिए. इसके अलावा आप ताजे गुड़हल के फूल को और पत्तियों को बारीक पीसकर भी दही में मिलाकर लगा सकते हैं. इसे करीब एक से दो घंटे के लिए बालों में लगाएं और सिर धो लें. इससे आपके बाल झड़ने से बचेंगे.
बेहतरीन कंडीशनर का काम करता
अगर आप गुड़हल के फूलों से बने पाउडर को अंडे की सफेद जर्दी में मिक्स करके बालों में लगाएं तो ये बेहतरीन कंडीशनर का काम करता है. इसके अलावा इसके पाउडर को मेंहदी में मिलाकर भी बालों में लगाया जा सकता है. इससे आपके बालों में रंग भी अच्छा आता है और बालों की कंडीशनिंग हो जाती है. साथ ही डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है.
ऐसे बनाएं गुड़हल का पाउडर
पाउडर बनाने के लिए गुड़हल के फूलों और पत्तों को बराबर मात्रा में लेकर सुखाएं. इसके बाद इसे बारीक पीस लें और इसका पाउडर बना लें और किसी शीशी में भर लें. इसके बाद आप इसे बालों और स्किन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
[metaslider id="347522"]