किराना दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपए की सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए,30 लाख का सामान खाक

मनेंद्रगढ़ 10 दिसम्बर (वेदांत समाचार)।/बीती रात खोंगापानी के छप्पन दफाई में स्थित एक किराना दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपए की सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। शॉट-सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है। खोंगापानी के छप्पन दफाई में तिथि किराना स्टोर है। दुकान के मालिक अभिजीत दुकान से दूर कंचन दफाई में निवास करते हैं।


बुधवार की रात रोजना की तरह रात्र साढ़े 10 बजे वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए। रात डेढ़ बजे दुकान से धुंआ उठता देख दुकान के बगल में रहने वाले डॉ. बोस ने इसकी सूचना किराना दुकान मालिक को दी। सूचना मिलते ही वे तत्काल दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान से आग की लपटें तेजी से उठ रही थीं।

आग को आस-पड़ोस के लोगों द्वारा बाल्टी से पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी। सूचना मिलते ही रात ढाई बजे मनेंद्रगढ़ और बैकुंठपुर दोनों जगह से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और संयुक्त रूप से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान के भीतर रखे करीब 25 से 30 लाख रुपए के किराना सामान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर पूरी तरह राख हो चुके थे। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]