धान खरीदी व कोरोना महाटीकाकरण अभियान पर कलेक्टर ने ली बैठक…

कोण्डागांव10 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने धान उपार्जन एवं कोरोना महाटीकाकरण तिहार पर केशकाल, बड़ेराजपुर, फरसगांव, माकड़ी के अधिकारियों की गुरुवार को विडियों कान्फ्रेसिंग ली। पांचो ब्लाक के खरीदी केन्द्र में हो रहे धान उपार्जन के सबंध मे धान का उठाव, रकबा सुधार, मिलर्स को डीओ प्रदाय पर जानकारी चाही और कहा कि धान उठाव के कार्य में अधिक तेजी लाये जाये और इसके शत् प्रतिशत मानीटरिंग होनी चाहिए।

विडियों कान्फ्रेसिंग में कोरोना टीकाकरण तिहार के संबंध में जानकारी दी गई की जिले के सभी 576 ग्रामों में टीकाकरण केन्द्र हेतु चिन्हाकंन किया जा चुका है और पंचायत स्तर पर 383 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। इस संबध में सेक्टर अधिकारियों द्वारा सर्वे पूर्ण किया जा चुका है और डाटा ऑपरेटरों का प्रशिक्षण भी दिया गया है। प्रत्येक टीकाकरण केन्द्रों में 6 कर्मचारी नियुक्त रहेंगं और स्व-सहायता समुह की महिलाओं द्वारा ग्रामों में 10 से 6 घरों के बीच इस सबंध में दीवार लेखन भी किया जा रहा है साथ ही 11 दिसंबर को जागरूकता के लिए मेगा रैली भी निकाली जायेगी। इस सबंध में कलेक्टर ने कहा कि जिले में 1 लाख 50 हजार से अधिक वैक्सीन उपलब्ध है और टीकाकरण महाअभियान के संबध में फिलहाल कोई लक्ष्य तय नही किया गया है बल्कि इस बात पर जोर दिया जायेगा कि जो लोग टीकाकरण के पहले और दूसरे डोज से छुटे हैं उन्हे ही लक्षित करे। साथ ही जिन ग्रामों के पारा-टोले में ग्रामीण टीकाकरण के प्रति उदासीनता बरत रहें है वहां सभी नोडल अधिकारी सरपंच, पंच एवं वरिष्ठ ग्रामीणो सें संपर्क एवं सहयोग लेकर उन ग्रामीणों को राजी करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही टीकाकरण केन्द्रो में बिजली, दरी, पेयजल इत्यादि व्यवस्था पूर्ण होने चाहिए। इस विडियो कान्फ्रेसिंग में सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीआर कुंवर, उपसंचालक पंचायत बी.आर. मोरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।