सूरजपुर 9 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। कलेक्टर के मार्गदर्शन में वन मंडल के अंतर्गत लघु वनोपज एवं कोदो कुटकी एवं रागी का क्रय प्राथमिक लघु वनोपज माध्यम से स्व सहायता महिला समूह ने हाट बाजार संग्रहण केंद्र में कोदो कुटकी का योजना बनाकर क्रय किया जा रहा है । जिले में 1 दिसंबर 2021 से कोदो कुटकी एवं राखी का क्रय किया जा रहा है। वन मंडल अधिकारी बीएस भगत ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार किसानों को लाभान्वित करने समर्थन मूल्य कोदो एवं कुटकी का 30 प्रति किलो के कीमत से जिले में 1 दिसंबर से खरीदी की जा रही है।
जिससे किसान सीधे लाभान्वित होंगे तथा आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। किसानों के लिए कोदो कुटकी पोषण एवं पौष्टिक आहार के साथ आय का जरिया भी बनेगा। गौरतलब है कि गणेशपुर समिति के ग्राम अंकुरी में 1.54 क्विंटल कुटकी, सूरजपुर समिति के ग्राम कसकेला, सिरसी, तिलसिवां में कोदो 41.20 क्विंटल ,कुटकी 1.70 क्विंटल, घुई समिति के ग्राम दुलदुली में कोदो 4.30 क्विंटल, और ओड़गी समिति के ग्राम कुर्री में कोदो 4.30 क्विंटल, लांजित समिति के ग्राम लंजीत कोदो 2 क्विंटल,
धुर समिति के ग्राम भंवरखोह कोदो3.50 क्विंटल, बिहार पुर समिति के ग्राम नावगई , महुली कोदो 19.50 क्विंटल क्रय किया गया है। इस तरह कुल 74.80 क्विंटल कोदो एवं 3.24क्विंटल कुटकी क्रय किया गया ।
[metaslider id="347522"]