महिलाओं के यौन उत्पीड़न रोकथाम, निषेध और निवारण विषय पर कार्यशाला सम्पन्न

बिलासपुर 9 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। कार्यालय में कार्यरत महिलाओं के लिए विडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिए सीएमडी सभा कक्ष तृतीय तल में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न रोकथाम, निषेध और निवारण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाह्य अतिथि अवर सचिव, वित्त मंत्रालय भारत सरकार से माननीया रीता मल एवं क्षेत्रीय निदेशक एनसीपी बी. हेमंत कुमार राव ने अपने सारगर्भित विचार रखे। कार्यक्रम में के. प्रवीण कुमार महाप्रबंधक मानव संसाधन विकास विभाग की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

अतिथियों का स्वागत श्रीमती संगीता बझलवार, श्रीमती नमिता दीक्षित, पूजा गुप्ता द्वारा पुष्पगुच्छ से किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित श्रीमती मीना लोचानी द्वारा प्रस्तुत किया गया। उपस्थित महिला प्रतिभागियों एवं विडियो कान्फ्रेसिंग से जुड़ी महिला कर्मियों ने इस व्याख्यान को अत्यंत लाभप्रद बताया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]