छत्तीसगढ़ में मौसम बेहाल, राजधानी के कई इलाकों में पड़ रही बौछार, जानिए प्रदेशभर का हाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं, तो कई इलाकों में बारिश हो चुकी है और कई जगहों पर बारिश की बौछार अब भी जारी है। बीते दो दिनों से प्रदेश में कुछ इसी तरह के हालात हैं, जिसकी वजह से ठंड पर असर पड़ रहा है। तापमान गिरने की बजाय स्थिर हो गया है, और रात का तापमान भी जस का तस बना हुआ है।

राजधानी सहित प्रदेशभर में छाए बादलों से रात की ठंड कम हो गई है। वहीं आज सुबह से ही रायपुर व आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही है। बादलों के कारण रात का तापमान राजधानी में रात का पारा सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो गया है। प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में भी बदली का असर स्पष्ट नजर आ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर अंदरूनी तमिलनाडु और उसके आसपास स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, एक द्रोणिका उत्तर अंदरूनी तमिलनाडु में स्थित निम्न दाब के केंद्र से उत्तर तटीय उड़ीसा तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भी बारिश हो रही है, तो वहीं कोरबा, रायगढ़, अंबिकापुर और कवर्धा में भी बादल छाए हुए हैं। रूक—रूककर मध्यम गति की बारिश हो रही है, लेकिन तापमान नहीं गिर रहा है।