CBSE 12th Physics Exam: सीबीएसई 12वीं फीजिक्स की परीक्षा कल, कर लें इन सवालों की प्रैक्टिस, समझें मार्किंग स्कीम…

CBSE class 12 Physics Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) टर्म 1 परीक्षा में क्लास 12 फीजिक्स की परीक्षा शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 को ली जाएगी. सीबीएसई 12वीं फीजिक्स का पेपर कोड 042 है. यह परीक्षा एक शिफ्ट में दिन के 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. एग्जाम से पहले सीबीएसई फीजिक्स सैंपल पेपर की एक बार प्रैक्टिस जरूर कर लें. साथ टर्म 1 एग्जाम के लिए बोर्ड की मार्किंग स्कीम भी समझ लें. सीबीएसई सैंपल पेपर और डीटेल मार्किंग (CBSE term 1 Marking Scheme) का लिंक आगे दिया गया है.

CBSE 12th Physics paper pattern: ऐसा होगा क्वेश्चन पेपर

सीबीएसई 12वीं फीजिक्स टर्म 1 एग्जाम में तीन सेक्शन होंगे. सेक्शन ए में 25 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें से स्टूडेंट्स को किन्ही 20 सवालों के जवाब देने होंगे. सेक्शन बी में 24 सवाल और सेक्शन सी में 6 सवाल पूछे जाएंगे. सेक्शन बी में आपको 24 में से कोई 20 सवाल और सेक्शन सी में 6 में से कोई 5 सवाल हल करने होंगे.

सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे जिनमें मल्टीपल च्वाइस विकल्प दिये गये होंगे. ओएमआर शीट पर सही जवाब का गोला भरना होगा. सभी सवालों के लिए अंक समान होंगे. कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. यह परीक्षा 90 मिनट की होगी. कुल 35 अंकों की परीक्षा ली जाएगी.

कुछ दिन पहले जारी नये सर्कुलर में बोर्ड ने निर्देश दिये हैं कि स्टूडेंट्स ओएमआर शीट में सभी जानकारी कैपिटल लेटर्स में ही भरें. परीक्षा में इस बात का ध्यान अवश्य रखें.

एग्जाम की प्रैक्टिस के लिए सीबीएसई क्लास 12 फीजिक्स सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम देखने के लिए नीचे दिये गये लिंक्स पर क्लिक करें –

CBSE class 12 Physics sample paper 2021
CBSE class 12 Physics marking scheme 2021

हर परीक्षा के बाद सीबीएसई उस विषय की आंसर-की (CBSE 12th Physics Answer Key) स्कूल्स, केंद्रों को भेजता है. इसके आधार पर उसी दिन उस विषय की सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाता है. इसलिए सीबीएसई टर्म 1 एग्जाम रिजल्ट ज्लद जारी होने की संभावना है.