पुलिस अधीक्षक धमतरी ने ली जिले के समस्त सहायक आरक्षकों की मीटिंग, समस्याओं से हुए रुबरु…दिये त्वरित निराकरण के निर्देश

धमतरी 9 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने आज समस्त सहायक आरक्षकों की मीटिंग लेकर उनके समस्याओं से रुबरु हुए एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित को निर्देश दिया गया। उनके छुट्टी, वेतन भत्तों एवं कटौती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। रोटेशन में आधार पर सभी सहायकों को सप्ताहिक अवकाश पर छोड़ा जाये। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी कहा गया कि यदि कोई भी समस्या आती है तो लोग मुझे तत्काल आकर मिल सकते हैं, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि समस्याओं का निराकरण हो सके। पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के समस्याओं को लेकर लगातार निराकरण के प्रयास किए जाते रहे हैं।

मीटिंग में अनु.अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह,रक्षित निरीक्षक के देवराजू,निरीक्षक धमतरी एवं पुलिस कार्यालय से मुख्य लिपिक मानसिंह साहू,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,स्थापना प्रभारी लक्ष्मी ध्रुव, वेतन प्रभारी सनत वर्मा, आंकिक चन्द्र भूषण एवं कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]