RRB Group D Exam: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 23 फरवरी से, जानें कब और कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड…

RRB Group D Exam official update: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी वैकेंसी 2019 (Railway Group D Job) के लिए परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है. इस संबंध में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नोटिस जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार, आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम का आयोजन फरवरी 2022 में किया जाएगा. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा (RRB Group D Exam) 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी. रेलवे द्वारा जारी नोटिस आगे पढ़ सकते हैं.

यह परीक्षा कंप्यूटर मोड यानी ऑनलाइन माध्यम में ली जाएगी. अलग-अलग चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. आरआरबी ने कहा है कि यह परीक्षा उस समय की परिस्थतियों को कोविड-19 महामारी पर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखकर ही आयोजित की जाएगी.

परीक्षा शहर व तिथि की जानकारी
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा अलग-अलग चरणों में होगी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने बताया है कि किसी अभ्यर्थी को कौन सा परीक्षा शहर आवंटित किया गया है, उनकी परीक्षा की तारीख क्या है, ये सभी जानकारियां एग्जाम से 10 दिन पहले आरआरबी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी.

कब मिलेंगे एडमिट कार्ड
आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड (RRB group d admit card) परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले जारी किये जाएंगे. बोर्ड ने बताया है कि एग्जाम से चार दिन पहले सभी रीजनल आरआरबी वेबसाइट्स पर ग्रुप डी एग्जाम के ई कॉल लेटर्स (RRB group D call letter) जारी कर दिये जाएंगे. अभ्यर्थी संबंधित आरआरबी रीजनल वेबसाइट से अपने कॉल लेटर / प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

फोटो और सिग्नेचर में करें सुधार
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती (RRB Group D Bharti) के लिए वर्ष 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया गया था और आवेदन लिए गये थे. कुल 4,85,607 उम्मीदवारों के आवेदन गलत फोटो और हस्ताक्षर के कारण रिजेक्ट कर दिये गये थे. अब आरआरबी उन सभी उम्मीदवारों को गलती सुधारने का एक मौका दे रहा है. अगर आपका आवेदन गलत फोटो या सिग्नेचर के कारण रिजेक्ट हुआ है, तो आप 15 दिसंबर से 26 दिसंबर 2021 के बीच इसमें सुधार कर सकते हैं. इसके लिए आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर मॉडिफिकेशन लिंक (RRB group d application modification link) एक्टिव किया जाएगा.

रेलवे में ग्रुप डी के एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. आरआरबी ने करोड़ों आवेदकों को इससे संबंधित किसी भी फर्जीवाड़े से सावधान रहने की चेतावनी दी है.