09 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। जम्मू कश्मीर के शोपियां के चेक चोलन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है. बता दें सुरक्षाबलों को उस इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की. हालांकि इसी दौरान आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में सेना की तरफ से भी फायरिंग की गई. बता दें जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी के आदान-प्रदान की भी पुष्टि की. सूत्रों के मुताबिक 2 से 3 आतंकियों के फंसे होने की आशंका है, अज्ञात आतंकवादी मारा गया, ऑपरेशन चल रहा है.
वहीं जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतकंवादियों को गिरफ्तार कर हथियार व गोला-बारूद बरामद किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि डूमवानी कीगाम के निवासी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शाहिद अहमद गनी और उसके करीबी सहयोगी के रामबी आरा के पास डूमवानी गांव में मौजूद होने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. अज्ञात आतंकवादी मारा गया, ऑपरेशन चल रहा है.
खोजी दल ने सुरक्षा बल को पकड़ा
पुलिस ने बताया, जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, दोनों भागने की कोशिश करने लगे. हालांकि, खोजी दल ने उन्हें पकड़ लिया. दूसरे आरोपी की पहचान पिंजोरा शोपियां के निवासी किफायत अयूब अली के रूप में हुई है.प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री मिली है, जिसमें एक चीनी पिस्तौल, एक पिस्तौल मैग्जीन, दो चीनी हथगोले और आठ अन्य पिस्तौल शामिल हैं. इसके अलावा 2.9 लाख रुपये की नकद राशि बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.
इससे पहले इन दो आंतकियों को मार गिराया
हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ राजपुरा इलाके में हुई थी और अब मुठभेड़ खत्म हो गई है. मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर है जबकि दूसरा विदेशी आतंकी है. कश्मीर के आईजी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था कि जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर यासीर पर्रेय को मार गिराया है. यह आईईडी बनाने में एक्सपर्ट था. इसके साथ ही एक विदेशी आतंकी फुरकान को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया. दोनों ही कई गंभीर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुके थे.
पुलवामा के राजपुरा के कस्बायार गांव को रात में घेरे में लेकर सुबह जब तलाशी अभियान शुरू किया गया तो एक घर में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों ढेर कर दिया. अभी भी तलाशी अभियान चल रहा है. ऐसी आशंका है कि एक आतंकी अभी और छिपा हो सकता है.
[metaslider id="347522"]