CDS बिपिन रावत के साथ दार्जिलिंग के हवलदार सतपाल राय ने भी गंवाई जान, पूरा बंगाल शोकग्रस्त…

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई. इसी हादसे में जान गंवाने वाले अन्य जवानों में दार्जिलिंग के हवलदार सतपाल राय भी शामिल हैं.दार्जिलिंग के रहने वाले हबलदार सतपाल राय सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निजी सुरक्षा गार्ड थे. सीडीएस रावत और उनके साथियों के निधन पर पूरा बंगाल शोकग्रस्त है. वहीं, हवलदार सतपाल राय के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

सीडीएस बिपिन रावत के साथ गोरखा राइफल्स के सतपाल राय भी थे. हादसे में उनकी भी जान चली गई है. रात को जैसे ही यह खबर उनके घर पहुंची तो परिजनों में हहाकार मच गया. पूरे इलाके में मातम छा गया.

सांसद राजू बिस्ट ने जताया शोक

दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ट ने 41 वर्षीय सतपाल राय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. परिवार की ओर से ज्ञात हुआ है कि बुधवार की सुबह उसने परिवार के सभी सदस्यों से बात की थी. राजू बिस्ट ने लिखा, ” मैं हवलदार सतपाल राय के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) थे.वह दार्जिलिंग के तकदाह का रहने वाले थे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति से उबरने की शक्ति प्रदान करें.

दार्जिलिंग में पसरा हुआ है मातम, राज्यपाल ने जताया शोक

हवलदार सतपाल रायदार्जिलिंग के तकदाह के रहने वाले थे. उनका एक बेटा सेना में सेवारत है. वह गोरखा राइफल्स के हवलदार के रूप में कार्यरत थे. सतपाल राय की मौत की खबर बुधवार रात दार्जिलिंग स्थित उनके घर पहुंच गई. पूरे परिवार में मातम का साया छाया हुआ है. दूसरी ओर, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने वीडियो ट्वीट कर सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर गहरा शोक जताया है. राज्यपाल ने लिखा, “राष्ट्र को बेहद प्रतिभाशाली CDS BipinRawat की कमी खलेगी, उन्होंने बेदाग फौजदारी जीवन की मिसाल पेश की है. 03 अक्टूबर, 2021 को उनके साथ सुरक्षा परिदृश्य पर बातचीत में शामिल हुए थे, जब वह यहां थे डूरंड कप फाइनल के अवसर पर आए थे.”

आज होगा सीडीएस रावत का अंतिम संस्कार, सीएम ममता बनर्जी ने भी जताया शोक

जनरल रावत का पार्थिव शरीर आज एक विशेष सैन्य विमान से दिल्ली लाया जाएगा. बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर आज दोपहर बाद तक एक विशेष सैन्य विमान से दिल्ली छावनी लाया जाएगा. शुक्रवार को यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएम ममता बनर्जी ने भी सीडीएस रावत के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि कुन्नूर में हुए दर्दनाक हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के असामयिक निधन से आहत हूं. इस अपूरणीय क्षति से पूरा देश शोक में है. हम हमेशा उस साहस और समर्पण को याद रखेंगे जिसके साथ उन्होंने हमारे देश की सेवा की.