0 पटरियों पर बैठ, रेल रोको आंदोलन की रेल्वें प्रशासन को दी चेतावनी।
राजनांदगांव 08 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। गौरीनगर एवं स्टेशन पारा के नागरिकों ने वरिष्ठ कांग्रेसी हफीज खान व गौरीनगर के पार्षद व वरिष्ठ सभापति समद खान के नेतृत्व में अंडरब्रिज की मांग को लेकर सैकडो नागरिकों के साथ रेल्वें प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी की गौरीनगर रेल्वें क्रासिंग के पास तत्काल अंडरब्रिज का निर्माण कार्य रेल्वें प्रशासन करें अन्यथा नागरिकों के साथ रेल्वें पटरी पर बैठकर रेल रोकों आंदोलन करेंगें।
छ.ग. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने बताया कि, रेल्वें क्रासिंग बंद होने से आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं एवं आपातकालीन चिकित्सा में जाने वाले लोगो को समय पर नही पहुंच पाने से छात्र-छात्राओं को परीक्षा दिलाने में परेशानियां तथा अस्पताल जाते समय रेल्वें क्रासिंग बंद होने के कारण महिलाओं की डिलवरी व मरीजों की मृत्यु तक हो जाती है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए आज हम सब ने एकत्र होकर रेल्वें प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
आयोग के सदस्य श्री खान ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डे की निस्कृयता को भी बताया। पूर्व में दिवंगत सांसद स्व. राजा देवव्रत सिंह के अथक प्रयासों से व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव तथा अभिषेक सिंह ने भी अपने स्तर पर प्रयास किया, किन्तु वर्तमान सांसद संतोष पाण्डे ने अंडरब्रिज को लेकर कोई भी काम नही किया गया है। इस गंभीर समस्या को लेकर मै स्वयं एवं वार्ड पार्षद भाई समद खान व वार्डवासियों के साथ रेल रोको आंदोलन करेंगें, जिसकी समस्त जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी।
वार्ड पार्षद एवं वरिष्ठ सभापति समद खान ने बताया कि, छ.ग. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य माननीय हफीज खान जी के साथ हम सभी सैंकडो की संख्या में नागरिकगण रेल्वें प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि, अंडरब्रिज का निर्माण नही होने पर गौरीनगर व स्टेशन पारा के नागरिकगण पटरियों पर बैठकर रेल रोको आंदोलन करेंगें, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी रेल्वें प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपते समय मेवालाल बम्भोला, श्रीरामचन्द्र राव, शंकर लाल छेदय्या, रंगाधर यादव, मोहन सिन्हा, वफीद खान, सतीष लाल, संजय लाल, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, हरीश यादव, विजय यादव, जाकिर खान, अभिमन्यू मिश्रा, शेख मुनव्वर, मुकेश मोजेश, यासिन खान, नागेश्वर बंजारे, प्रफुल्ल ताडे, प्रमोद शेण्डे, अरविन्द्र निर्मलकर, श्रीमती लिहंता गजभिये, निर्मला यादव, फरजाना बेगम, सुषमा भार्गव, शीला दुबे, बंशी साहू, देवेन्द्र पीटर आदि सैकडों की संख्या में उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]