इंडियन सिनेमा की कई फिल्में चीन बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा चुकी हैं. वहां के बॉक्स ऑफिस ने बॉलीवुड की फिल्मों से काफी बड़ी कमाई की है. जिसमें 2016 में नितेश तिवारी की आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल सबसे बड़ा सबूत है. जिसने वहां करीब 2000 करोड़ की बंपर कमाई की.
हालांकि महामारी के बाद चाइना में बॉलीवुड की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई जबकि नीतेश अपनी फिल्म छिछोरे को चीन में 2019 में रिलीज करने के लिए तैयार थे लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हुए हैं तो एक बार फिर बॉलीवुड चाइना के बॉक्स ऑफिस पर दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे के साथ राज करने को तैयार है. जिसका पोस्टर रिलीज हो चुका है.
2022 में रिलीज होगी छिछोरे
रिपोर्ट्स की मानें तो छिछोरे अब चीन में रिलीज़ होने जा रही है. सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर सहित फिल्म के कई स्टार्स अब चीन के दर्शकों को एंटरटेन करने वाले हैं. हालांकि इंडिया में 2019 में रिलीज़ होने के बाद ये फिल्म 2020 में चीन में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना ने मेकर्स को फैसला बदंलने पर मजबूर कर दिया था पर अब 67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म छिछोरे को चीन के दर्शक 7 जनवरी 2022 में अपने यहां बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.
भारत में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
सुशांत सिंह की फिल्म छिछोरे ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 153.09 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को दर्शकों से ही नहीं बल्कि आलोचकों से भी खासा प्यार मिला है और अब छिछोरे को लेकर भी मेकर्स काफी उत्साहित हैं छिछोरे फिल्म की कहानी विनर्स और लूजर्स को केंद्र में रखते हुए ज़िंदगी में हार जीत को दर्शाती है. इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.
दंगल ने मचाया था चीन बॉक्स ऑफिस पर धमाल
चीन में इंडियन फिल्म्स का अच्छा खासा दर्शक वर्ग है.वहां के लोग बॉलीवुड फिल्मों को काफी पसंद करते हैं. बात करें नितेश तिवारी की लास्ट रिलीज दंगल की, तो उस फिल्म ने तकरीबन 1000 करोड़ का बिजनेस करके सारे रिकॉर्ड ब्रेक किए थे. जबकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभ 350 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. ऐसे में अब छिछोरे से भी हर किसी की उम्मीदें बढ़ गईं हैं कि ये फिल्म भी चीन के बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ेगी और ये सिर्फ फिल्म के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए गर्व वाली बात होगी जब बॉलीवुड की कोई फिल्म दूसरे देश में खास उपलब्धि हासिल करेगी.
[metaslider id="347522"]