- एक बच्ची समेत 3 लोग घायल हो गए
महाराष्ट्र I कल्याण में एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहांपर घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. जिसके कारण एक बच्ची समेत 3 लोग घायल हो गए है. ये घटना सुबह के दौरान हुई है. ये घटना कल्याण के मोहने परिसर में हुई है. बताया जा रहा है की सुबह साढ़े सात बजे के दौरान ये घटना हुई है. सुबह सुबह जब घर के लोग ऑफिस जाने के लिए और बच्ची स्कूल जाने की जल्दबाजी में थी. इसी दौरान खाना बनाया जा रहा था और सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी और इसी दौरान अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया.
इस ब्लास्ट में 12 साल की बच्ची समेत उसकी मां और एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. सभी को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. इस घटना में अनीता जाधव, उनकी बेटी मोहिनी जाधव और विजय तांडेल घायल हुए है.जहांपर उनका इलाज जारी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ‘@navarashtra’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
सिलेंडर से गैस लीक होने से ब्लास्ट
मोहने के महात्मा फुले नगर के तांडेल बिल्डिंग में सुबह घर में खाना बन रहा था और उसी दौरान ये ब्लास्ट हुआ. इसके बाद तीन लोगों को आसपडोस के लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया. इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा.
गनीमत रही है तीनों की जान बच गई
इस ब्लास्ट में घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था और घर का काफी नुकसान हो चूका था. लोगों ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया और जानकारी मिलने के बाद टीटवाला की फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आसपास के लोगों ने आग बुझा दी थी. इस घटना में गनीमत रही कि तीनों की जान बच गई.