0 केएन कालेज में प्लेगारिज्म, रिसर्च पेपर के विभिन्न टूल्स पर वेबिनार आयोजित
कोरबा 7 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। कमला नेहरू महाविद्यालय में मंगलवार को कंप्यूटर विभाग की ओर से ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। कंप्यूटर साइंस में नवीन तकनीक एवं रिसर्च से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं पर केंद्रित विबिनार को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि इस तरह आयोजनों से हमें और विद्यार्थियों को अपडेट रहने मदद मिलती है। आज का दौर सूचना विज्ञान का है, जिसके बिना जीवन रुक सा जाता है। ऐसे में नए शोध व अध्ययन को आत्मसात करते रहना जरूरी हो जाता है। वेबिनार के माध्यम से इन अहम जानकारियों का आदान प्रदान खासकर युवाओं के लिए काफी हितकर होगा।
वेबिनार का शुभारंभ करते हुए आईटी विभाग की विभागाध्यक्ष बीना बिस्वास ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि रहे कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डा बोपापुरकर का स्वागत किया। इसके पश्चात इतिहास की विभागाध्यक्ष डा सुशीला कुजूर ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं का संक्षिप्त परिचय दिया। इनमें भंडारा महाराष्ट्र स्थित जेएम पटेल कालेज में इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डा एसआर शर्मा एवं सरदार पटेल कॉलेज चंद्रपुर महाराष्ट्र में कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डा एसबी किशोर शामिल हैं। डा शर्मा ने ब्लू आइ टेक्नोलाजी व डा किशोर ने प्लेगारिज्म को रोकने और रिसर्च पेपर लिखने की बारीकियों, विभिन्न टूल्स समेत रिसर्च से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण बातों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में अहम जानकारियां प्रदान करने कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष अनिल राठौर ने अतिथियों एवं वक्ताओं का आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का संचालन आईटी विभाग की विभागाध्यक्ष बीना बिस्वास ने किया। वेबिनार को सफल बनाने कंप्यूटर साइंस विभाग की दीप्ति क्षत्रिय, अभिषेक तिवारी एवं गायत्री चंद्रा ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर आशुतोष शर्मा व रूपेश मिश्रा उपस्थित रहे।
विवि में टॉपर छात्राओं का सम्मान
वेबिनार के पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की परीक्षा में टॉप करने वाली कमला नेहरू महाविद्यालय की दो होनहार छात्राओं को प्राचार्य डा प्रशांत बोपापुरकर ने सम्मानित व पुरस्कृत किया। इनमें एमएससी कंप्यूटर साइंस चतुर्थ सेमेस्टर की मेधावी छात्रा रूचिका वालनेकर ने 79.04 प्रतिशत अंको के साथ विश्वविद्यालय की प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह एमएससी कंप्यूटर साइंस में ही चतुर्थ सेमेस्टर की प्रतिभावान छात्रा प्रियंका पांडा ने 76.54 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट लिस्ट में तृतीय स्थान हासिल किया है। बीयू की टॉप टेन लिस्ट में जगह बनाने वाली दोनों बेटियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्राचार्य डा बोपापुरकर व महाविद्यालय परिवार ने उज्ज्ववल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया।