कोलकाता में चल रही अंडर 19 ट्राइंगुलर सीरीज पर बांग्लादेश का कब्जा हो गया है. ईडन गार्डन्स में खेले गए फाइनल मैच में बांग्लादेश ने इंडिया बी-अंडर 19 टीम को 181 रनों के विशाल अंतर से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश अंडर 19 टीम ने 234 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम महज 53 रनों पर ढेर हो गई. टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और पूरी टीम सिर्फ 21.3 ओवर तक टिक पाई.
बांग्लादेश अंडर 19 टीम की जीत में नइमुर रहमान नयन का अहम योगदान रहा. उन्होंने 6.3 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा मेहाब हसन और मोहम्मद जमान ने 2-2 विकेट हासिल किए. बल्लेबाज में एच मोल्लाह ने 93 और मोहम्मद जमान ने 50 रनों की पारी खेली.
भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढेर
बांग्लादेश को महज 234 रनों पर समेटने के बाद इंडिया बी अंडर 19 टीम से उम्मीद थी कि वो आसानी से ये लक्ष्य हासिल करे लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इंडिया बी के टॉप 4 बल्लेबाज सिर्फ 9 रन ही बना पाए. मोहम्मद फैज-2, शॉन रॉजर-2 रन ही बना सके. विकेटकीपर अराध्य यादव खाता भी नहीं खोल सके. अंश गोसाई 5 रन बनाकर आउट हुए. उदय सहारन और कौशल तांबे ने विकेट पर जमने की कोशिश की लेकिन ये साझेदारी भी टूट गई. कप्तान अनीश्वर गौतम भी महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के अंतिम 5 बल्लेबाज सिर्फ 5 ही रन जोड़ पाए. भारत ने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 3 रन पर गंवा दिए और टीम महज 53 रनों पर ढेर हो गई.
बता दें ये ट्राइंगुलर सीरीज बांग्लादेश अंडर 19 और इंडिया ए और बी टीम की अंडर 19 टीमों के बीच थी. इंडिया-ए अंडर 19 टीम ने 4 में से 3 मैच गंवाए और एक मैच बेनतीजा रहा जिसकी वजह से टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई. बांग्लादेश की टीम शुरू से ही बेहतरीन खेली और उसने इस सीरीज में एक भी मैच नहीं गंवाया.
कौन बना सबसे बड़ा रनवीर?
सीरीज में सबसे ज्यादा रन मोहम्मद नवरोज प्रांतिक ने बनाए. उनके बल्ले से 4 मैचों में 226 रन निकले जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. इंडिया-ए के हरनूर सिंह ने 3 मैचों में 191 रन बनाए और उन्होंने भी ए शतक और एक अर्धशतक लगाया.
गेंदबाजी में टॉप-3 स्थानों पर बांग्लादेश का ही कब्जा रहा. तंजिम हसन साकिब ने 4 मैच में 8 विकेट चटकाए. नैमूर रहमान नयन को 7 विकेट मिले. मेहराब हसन ने 6 विकेट लिए.
[metaslider id="347522"]