सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को रिलीज हुए तीन साल हो गए हैं. फिल्म के तीन साल पूरे होने पर सारा अली खान ने अपने को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद किया है, जिनका बीते वर्ष 14 जून को निधन हो गया था. सुशांत ने इस फिल्म में मंसूर नामक एक लड़के का किरदार निभाया था, जो लोगो को केदारनाथ धाम के दर्शन कराता है. सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा है कि वह आज अपने मंसूर को बहुत याद कर रही हैं.
फिल्म ‘केदारनाथ’ के तीन साल पूरे होने पर दिवंगत अभिनेता सुशांत को याद करते हुए सारा अली खान काफी भावुक नजर आईं. उन्होंने इस फिल्म के लिए निर्देशक और प्रोड्यूसर का भी शुक्रिया किया है. वीडियो शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा- “3 साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ था. मैं कलाकार बनी और मेरी पहली फिल्म और मेरी सबसे खास फिल्म रिलीज हुई.”
आज मैं अपने मंसूर को बहुत मिस कर रही हूं…
सारा अली खान ने आगे लिखा- मैं नहीं जानती कि मैं ये बताने में भी सक्षम हूं कि केदारनाथ, इसकी यादें और जगहें मेरे लिए कितनी मायने रखती हैं. लेकिन आज मैं अपने मंसूर को बहुत मिस कर रही हूं. यह केवल सुशांत के अटूट समर्थन, निस्वार्थ मदद, निरंतर मार्गदर्शन और दयालु सलाह के कारण है कि मुक्कू आपके दिलों तक पहुंचने में सक्षम थी. केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक. हमेशा याद आती है सुशांत. अभिषेक कपूर का मुझ पर विश्वास करने के लिए और रॉनी स्क्रूवाला, आरएसवीपी मूवीज कनिका ढिल्लों को धन्यवाद.
यहां देखिए सारा अली खान का पोस्ट
आपको बता दें कि हाल ही में सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए बताया था कि कैसे अभिनेता ने उनका फिल्म ‘केदारनाथ’ के दौरान समर्थन किया था. सारा ने कहा था कि केदारनाथ, एक हिंदू लड़की (सारा) और एक मुस्लिम कुली (सुशांत) की प्रेम कहानी है. गट्टू सर (अभिषेक) से मैंने कैमरे का सामना करना सीखा है और सुशांत के साथ उसे खेलना. सुशांत ने उनके साथ पहले भी काम किया था. सुशांत सबसे मददगार पहले सह-अभिनेता थे, जिसकी भी मुझे जरूर हुई उन्होंने मदद की. मैंने जो कुछ भी किया, उनसे सीखा क्योंकि मैं बहुत नई थी और घबराई हुई थी. मैंने जो कुछ भी किया है उसमें गट्टू सर और सुशांत की समान भूमिकाएं हैं.
[metaslider id="347522"]