कोरबा : वैक्सीन डिस्टीब्यूशन स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षक की पत्नी सहित 3 स्कूली बच्चें आये कोरोना की चपेट में, स्कूल 10 दिनों के लिए बंद, DEO ने जारी किया आदेश

कोरबा 7 दिसंबर (वेदांत समाचार)। कोरबा में कोरोना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां कोरोना वैक्सीन के डिस्टीब्यूशन का काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी का पूरा परिवार और एक शिक्षक की पत्नी कोरोना संक्रमित मिली है। एक साथ इतनी संख्या में संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि वैक्सीन डिस्टीब्यूटर के तीन बच्चे भी कोरोना संक्रमित मिले है, जो कि प्राथमिक शाला चिर्रा में पढ़ते है। स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जहां DEO ने 10 दिनों के लिए स्कूल को बंद करने आदेश दे दिया है, वही स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन डिस्टीब्यूटर के पूरे परिवार को ESIC कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। ऐसे में कोरबा जिले में सोमवार को कोरोना टेस्ट की आई रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा दिया है। सोमवार को कोरबा जिले में 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल है। कोरोना संक्रमितों में कटघोरा ब्लॉक में एक ही परिवार के ५ लोग शामिल है। इस परिवार का मुखिया कन्हैया सिंग कंवर स्वास्थ विभाग में वैक्सीन वितरण का काम करता है। बताया जा रहा है कि कन्हैया को सर्दी-खांसी के लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने कल सोमवार को ही उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, इसके बाद आनन-फानन में कन्हैया के परिवार और उसके संपर्क में आने वाले लोगों का टेस्ट किया गया। जिसमें कन्हैया और उसकी पत्नी सहित 8 साल की बेटी पूर्वी, 10 साल का बेटा गौरव और 12 साल का बेटा युवराज भी कोरोना संक्रमित मिले।
तीनों बच्चे चिर्रा के सरकारी स्कूल में अधयन्नरत है। परिवार के सभी सदस्य सर्दी-खांसी से ग्रसित थे, जिन्हे तत्काल स्वास्थ विभाग की टीम ने बेहतर उपचार के लिए कोरबा स्थित ESIC कोविड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वही कन्हैया के संपर्क में पड़ोस में रहने वाले उसके बड़े भाई सहित 2 अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित मिले है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग से मिली इस जानकारी के बाद शिक्षा विभाग ने चिर्रा में अध्यन्नरत तीनों बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने पर स्कूल को 10 दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। कोरबा में मिले 10 संक्रमितों में एक की पत्नी भी शामिल है, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। शिक्षक की डयूटी टीकाकरण कार्यक्रम में लगा हुआ था, पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आने वाले लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। वही वैक्सीन डिस्टीब्यूटर कन्हैया ने कटघोरा ब्लॉक के 6 टीकाकरण केंद्रो में टीका पहुंचाने का काम करता था। लिहाजा स्वास्थ विभाग इन सभी 6 केंद्रो में डयूटी पर लगे कर्मियों का कोविड टेस्ट का सेंपल आज लिया जा रहा है।
कटघोरा BMO रूद्रपाल सिंह कंवर ने बताया कि वैक्सीन डिस्टीब्यूटर कन्हैया की तबियत खराब लगने पर उसका एंटीजन टेस्ट कराया गया था। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तत्काल परिवार और उसके संपर्क में आने वाले लोगों का टेस्ट किया गया। जिसमें कन्हैया सहित उसकी पत्नी और 3 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले है। बच्चे स्कूल में पढ़ते है, इसलिए इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को देने के साथ ही पूरे परिवार को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है।कन्हैया ने सोमवार तक कटघोरा के ६ टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन पहुंचाने केकार्य पर लगा था, इसलिए उन सभी सेंटर के कर्मचारियों सहित प्राथमिक शााला चिर्रा में स्कूल के शिक्षक सहित संपर्क में आने वाले बच्चों का आज कोविड टेस्ट किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]