वैक्सीनेशन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए घर-घर जाएंगे स्वास्थ्य कर्मी..

दुर्ग 07 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। जिले में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्तकरने के लिए जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में सभाकक्ष में अहम बैठक ली गई । बैठक में जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन ने कहा कि कोविड वैक्सिनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तथा शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए आवश्यक है कि घर-घर जाकर छूटे हुए लोगों को चिन्हांकित किया जाए। साथ ही उन लोगों का भी चिन्हाकित किया जाए, जिन्होंने पहला डोज लगवा दिया है लेकिन दूसरा डोज अभी तक नहीं लगवाया है। इसके लिए घर-घर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन तथा अन्य स्थानीय अमला लोगों का चिन्हांकन करेंगे। सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जो लोग गंभीर रूप से बीमार हैं अथवा जिन्हें चलने फिरने में दिक्कत है अथवा बुजुर्ग लोग हैं उनकी घर पर ही टीकाकरण की व्यवस्था कराई जाएगी। जिला पंचायत सीईओ श्री देवांगन ने कहा कि कोविड-19 के गंभीर खतरे को कम करने के लिए अति आवश्यक है । उन्होंने सभी जनपद सीईओ को इसके लिए कार्य योजना बनाने को कहा और इस पर तेजी से अमल करने के निर्देश दिए। सीईओ ने बैठक में वैक्सीनेशन प्लान के मुताबिक वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने के संबंध में कार्य योजना बनाने के लिए भी सीएमएचओ को कहा। उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन कार्य की निरंतर समीक्षा की जाएगी ताकि लक्ष्य को तेजी से प्राप्त किया जा सके।