वाराणसी पहुंचे भूपेश, किसान सम्मेलन में होंगे शामिल…

रायपुर/वाराणसी07 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 दिसंबर की रात्रि यूपी के वाराणसी पहुंचे। आज, 7 दिसंबर को बस्ती जिले में आयोजित किसान सम्मलेन में शामिल होंगे। वाराणसी पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने कल रात गंगा घाट पर अघोरेश्वर भगवान राम आश्रम में बाबा संभव राम के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। आज भूपेश बघेल किसान सम्मेलन में शामिल होंगे और किसानों से चर्चा कर वे उनकी समस्याएं जानेंगे। इस सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री बघेल वाराणसी में अन्य पिछड़ा वर्ग और व्यापारी वर्ग के लोगों से भी चर्चा करेंगे।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस का चीफ आब्जर्वर बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार वहां का दौरा कर रहे हैं। वे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ आधा दर्जन से ज्यादा सभाओं में भी शामिल हो चुके हैं। वाराणसी में कई राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शाम को वापस रायपुर लौट आएंगे।