डेंगू के डंक से दिल्ली बेहाल, टूटा 6 साल का रिकॉर्ड; अब तक 15 मरीजों की गई जान…

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दहशत के बीच दिल्ली वासियों के लिए डेंगू जान का दुश्मन बन बैठा है. इस बार डेंगू के इतने मामले मिले हैं, जितने पिछले 6 साल में नहीं आए थे. बताया जा रहा है कि अब तक दिल्ली में डेंगू 15 मरीजों की जान ले चुका है. बीते एक हफ्ते में मिले 699 डेंगू पीड़ित मरीजों के साथ कुल आंकड़ा 8975 पर पहुंच गया है. बता दें, बीते सोमवार (29 नवंबर) को जारी रिपोर्ट में डेंगू से मौत का आंकड़ा सिर्फ 9 था. बीते 6 साल में डेंगू से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 2016 और 2017 में 10-10 मरीजों की मौत हुई थी.