SP भोजराम पटेल की संवेदनशीलता एक बार फिर आई सामने, जयंती का घर से स्कूल जाना अब हुआ आसान, मिली नई साइकिल

कोरबा 6 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई है। कोरबा जिले में वर्तमान में पदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कोरबा पुलिस का स्वरूप ही बदल दिया है । कोरबा पुलिस सख्त पुलिसिंग के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग क्षेत्र में भी लगातार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है । एक ओर जहां शहर में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक सख्त कदम उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अमन चैन पसंद जनता के साथ मधुर संबंध बनाने, पुलिस और जनता के बीच बने हुए दूरी को कम करने हेतु नए नए प्रयोग कर सामुदायिक सहभागिता के साथ पुलिसिंग का एक नया उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं ।पुलिस अधीक्षक को सोशल मीडिया से जैसे ही पता चला कि पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत तुमान का आश्रित मोहल्ला मैनगढ़ी की रहने वाली कक्षा 8 वीं की छात्रा जयंती एक्का पिता फत्तेराम एक्का के पास सायकिल नहीं होने के कारण उसे तुमान से बस पकड़ने के लिए गाँव से 7 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत एक साइकिल खरीदकर कटघोरा थाना स्टॉफ के सहायक उप निरीक्षक मंगतूराम मरकाम, आरक्षक शिव शंकर परिहार और महिला आरक्षक सुहाना केंवट के हाथों साइकल को सिंधिया स्कूल भिजवाया, जहां पुलिस स्टॉफ ने छात्रा जयंती एक्का को नया सायकिल प्रदान किया। सायकिल देखकर जयंती भाव विभोर हो गई और पुलिस अधीक्षक के प्रति उसने कृतज्ञता जताई। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल जिले में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ -साथ विजिबल व सामुदायिक पुलिसिंग पर विशेष फोकस कर रहे हैं। यही वजह है कि जिले में जनता और पुलिस के बीच की दूरी लगातार कम होते जा रही है। और गैर कानूनी कार्य में संलग्न लोग डरे सहमे हुए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]