लगाइए आम की यह सदाबहार किस्म, नहीं लगेगी बीमारी और पूरे साल मिलेगा फल…

आम को फलों का राजा माना जाता है. इसके मीठे और स्वादिष्ट फल के लिए लोग साल भर इंतजार करते हैं. गर्मियों के मौसम में जब आम के फल बाजार में आते हैं तब जाकर खाने वालों का शौक पूरा होता है. लेकिन अगर आप पूरे साल भर मीठे और स्वादिष्ट आम का स्वाद लेना चाहते हैं तो आपके लिए हमारे देश के एक प्रगतिशील किसान ने खास किस्म विकसित की है.

डीडी किसान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के एक किसान श्रीकृष्ण सुमन ने आम की किस्म को विकसित की है, जो पूरे साल फल देता है. इसे सदाबहार किस्म कहा जा रहा है. खास बात यह है कि इस सदाबहार किस्म आम में फलों के राजा पर लगने वाली बीमारियां भी नहीं लगतीं. इसकी मीठास के कायल सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि खास खोस लोग भी हैं. यहीं कारण है कि राष्ट्रपति भवन में भी इसके पौधे लगाए गए हैं.

स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है यह किस्म

कोटा के रहने वाले श्रीकृष्ण सुमन बताते हैं कि यह दूसरी किस्मों के मुकाबले काफी मीठा होता है. इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं और यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. आप इसे शुरुआती कुछ वर्षों के लिए गमले में लगाकर भी फल प्राप्त कर सकते हैं.

इश किस्म को विकसित करने वाले श्रीकृष्ण सुमन का परिवार माली का काम करता था. कमाई में बढ़ोतरी के लिए सुमन फूलों की खेती करने लगे और साथ में आम के पेड़ भी लगाए. इसी में एक ऐसा पेड़ भी था, जिसपर साल भर फूल आते थे और फल मिलता था. इसी को देखकर उन्होंने इस पर विशेष ध्यान दिया और इस किस्म को बड़े पैमाने पर तैयार करने लगे.

कई राज्यों में कर चुके हैं आपूर्ति

इस किस्म की खासियत और सफलता के चर्चे हर तरफ होने लगे. धीरे-धीरे इसकी मांग तेजी से बढ़ने लगी. इसके बाद सरकारी संगठनों ने भी आम की सदाबहार किस्म को मान्यता दे दी. सुमन इस पौधे की देश के अलग-अलग राज्यों में आपूर्ति करते हैं. उन्हें इस किस्म के लिए विदेश से भी ऑर्डर मिलता है.

श्रीकृष्ण सुमन अभी तक इस किस्म के 6000 से अधिक पौधों की आपूर्ति कर चुके हैं. गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों को उन्होंने यह किस्म दी है. यहां के लोग अब पूरे वर्ष आम का स्वाद लेते हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]