कलेक्टर ने किया नगर में चल रहे विस्तार कार्यों का जायजा, समय अवधि में कार्य पुर्ण करने के दिए निर्देश…

सूरजपुर05 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। कलेक्टर ने नगर के चहुमुखी विकास करने के लिए नगर में संचालित किए जा रहे अरुणोदय कोचिंग सेंटर में चल रहे निर्माणाधीन विस्तार कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, दीवारों में आवश्यक शिक्षाप्रद चित्रांकन सहित लेखन कार्य के लिए उचित कार्य योजना बनाकर समय अवधि में सभी कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने नगर में कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बनाए जा रहे हैं कला केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा बनाए जा रहे सभी आवश्यक निर्माण कार्यों को सही डिजाइन कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कला केंद्र में छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपरा रिती रिवाज से संबंधित सभी चित्रांकन व लेखन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाहर में आकर्षक लाइट व्यवस्था के लिए आवश्यक प्लान करने कहा। उन्होंने नगर के वार्ड क्रमांक 4 नमदगिरी रोड स्थिति मंगल भवन में मानसिक तनाव प्रबंधन के लिए केंद्र संचालित करने व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य विभाग के आमला को मानसिक तनाव प्रबंधन के लिए सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरईएस विभाग को मंगल भवन टाइल्स लगाने हेतु स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला व बाल विकास विभाग चंद्रबेस सिसोदिया, सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन अभियंता महावीर राजपूत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विश्वनाथ रेड्डी, सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]