सूरजपुर 4 दिसम्बर (वेदांत समाचार) समग्र शिक्षा, जिला सूरजपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत पदेन परियोजना संचालक, समग्र शिक्षा सूरजपुर राहुल देव के निर्देशन, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय एवं जिला मिशन समन्वयक शशिकान्त सिंह के मार्गदर्शन तथा सहायक परियोजना समन्वयक शोभनाथ चौबे के समन्वय में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सूरजपुर के प्रांगण में जिला स्तरीय विश्व दिव्यांग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी छः विकासखण्डों के दिव्यांग बच्चों ने पूरे जोश एवं उत्साह से आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
आयोजित कार्यक्रमों में दिव्यांगतावार पृथक-पृथक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विकासखण्ड रामानुजनगर की कुमारी अंजली विश्वकर्मा जिसके दोनों हाथ नहीं होने के बाद भी एक पैर से चित्रकला का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में चार चांद लगा दी। समारोह में लगभग 100 शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, सहायक जिला परियोजना अधिकारी रविन्द्र सिंह देव तथा सहायक परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार द्विवेदी ने भी आयोजित प्रतियोगिता अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान जिला मिशन समन्वयक ने विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रकाश डालते हुए हर दिव्यांग के अंदर छिपी अलौकिक प्रतिभा को जागृत करते हुए, उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने पर बल दिया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरूस्कार के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को विशिष्ट एवं सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सभी विकासखण्डों के बीआरपी, समावेशी शिक्षा क्रमशः विनोद कुमार यादव भैयाथान, रमाकान्त नर्मदा, ओड़गी, प्रमोद कुमार टण्डन प्रेमनगर, किशोर कुमार मुखर्जी प्रतापपुर इन्दुवती तिग्गा रामानुजनगर का विशिष्ट योगदान रहा। साथ ही इस अवसर पर खण्ड स्त्रोत समन्वयक मनोज मण्डल, विद्यालय की अधीक्षिका सुमन वर्मा, संकुल स्त्रोत समन्वयक अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, सुरविन्द गुर्जर, सुशिल कुमार ठाकुर, सीमांचल त्रिपाठी प्रधान पाठक, रोशन साहु सहा. शिक्षक एवं संगीता दुबे सहा. शिक्षिका का सक्रिय सहयोग रहा।
[metaslider id="347522"]