दीपका पुलिस द्वारा ग्राम नोनबीर्रा में चलित थाने का किया गया आयोजन, ग्रामीणों को ATM फ्राड, Online Fraud, सायबर अपराध के बारे में दी गई जानकारी

कोरबा 3 दिसम्बर (वेदांत समाचार) दीपका पुलिस के द्वारा ग्राम नोनबीर्रा में चलित थाने का आयोजन किया गया । ग्रामीणो से ग्राम की समस्याओं का जानकारी लिया गया और ATM फ्राड, On line फ्राड, सायबर अपराध के बारे मे जानकारी दी गई। ग्रामीणों को शासन के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ के बारे मे बताया गया । शराब ना पीकर एवं हेलमेट का उपयोग कर वाहन चलाने का सुझाव भी दिया गया।

आज दिनांक 09,11,2021 को दीपका थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम नोनबीर्रा में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक वर्मा एवम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन मे चलित थाना का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर ग्राम के पंच सरपंच सचिव, एवम ग्रामीण पुरुष महिलाए उपस्थित आए । ग्रामीणों से ग्राम की समस्या के संबंध मे पूछताछ करने पर ग्रामीणों द्वारा ग्राम मे जमीन सम्बंधी समस्या के बारे बताया जिस सम्बन्ध मे ग्रामीणो को आवेदन देने हिदायत दिया गया साथ ही, ग्रामीणों को शराब पीकर वाहन न चलाने , वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने , वाहन का बीमा कराकर रखने , वाहनों मे नंबर प्लेट में नंबर अंकित कराने की समझाइश दिया गया । साथ ही महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध के संबंध मे जानकारी दिया गया !

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]