गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने के लिए शख्स ने मुंह में दबा लिए 11 सांप, फिर भी नहीं बन पाया ये अनोखा रिकॉर्ड…

दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जिनके अंदर कुछ अलग करने का जुनून सवार होता है. इनमें कई लोग तो अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुके हैं और कई लोग ऐसे होते हैं जो वर्ल्ड रिकार्ड्स बनाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. लोग अजीबोगरीब कारनामे कर रिकॉर्ड बनाते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसा ही रिकॉर्ड लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसके बारे में जानकर आप भी कहेंगे भइया इसकी क्या जरूरत है भला!

हम बात कर रहे हैं टेक्सास में रहने वाले जैकी बिब्बी (Jackie Bibby) के बारे में, जिन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाने के लिए अपने मुंह में 11 खतरनाक जहरीले रैटल स्नेक रख लिए, इससे पहले भी जैकी ने 2010 में किया था और अपने इसी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्होंने इस बार अपने इसी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ये कारनामा किया था, लेकिन अब इस केटेगरी को गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स ने हटा दिया है.https://2a587020ca6c4de71468c0a6e2e24233.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html

इस कारण नहीं बन पाया ये खतरनाक रिकॉर्ड

गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स ने अपने फेसबुक पेज पर इस रिकॉर्ड होल्डर की फोटोज शेयर की है. इन तस्वीरों में जैकी ने अपने मुंह में 11 सांप दबाए थे. जैकी ने इन सभी सांपों को पकड़ने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं किया था बल्कि उन्हें सीधा अपने मुंह से दबा रखा था. तस्वीर देख आप इस बात को समझ सकते हैं कि ये स्टंट कितना खतरनाक था, अगर इनमें से किसी भी सांप ने जैकी को काट लिया होता, तो उसकी मौत तय थी.

गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब आगे से वो इस रिकॉर्ड को कतई मॉनिटर नहीं कर रहे. जिसके पीछे उन्होंने कारण दिया कि इस तरह के रिकॉर्ड के लिए कई लोग अपने जान से भी खेल जाते हैं और हम चाहते हैं कि कोई और इस स्टंट को ना करे. बता दें कि रेटल स्नेक दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है. इसके जहर की कुछ बूंदें भी जानलेवा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ( guinness world records) दुनिया भर के ऐसे लोगों के रिकार्ड्स का लेखा जोखा रखता है, जो कुछ अलग काम करके अपना रिकॉर्ड बनाते हैं. अगर कोई ऐसा काम कर रहा है, जो हटके है और उसे हर कोई नहीं कर सकता, तो उसे गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज किया जाता है. वैसे देखा जाता है कि कई बार लोग एक-दूसरे के रिकॉर्ड को तोड़ने के चक्कर में अपनी जान तक गवां बैठते हैं. हर साल इन रिकार्ड्स को रिन्यू किया जाता है. अगर पुराने रिकॉर्ड ो कोई तोड़ देता है, तो नाम को अपडेट कर दिया जाता है.