आगरा03 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा देने आगरा आई परीक्षार्थी की गुरुवार को एत्मादपुर में सड़क हादसे में आगरा में मौत हो गई। हादसे में दो अन्य परीक्षार्थी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एत्मादपुर पर हुआ हादसा
आगरा में आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर गुरुवार सुबह करीब साढे़ सात बजे ऑटो में पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में आटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें बैठी चार सवारियां बुरी तरह घायल हो गई। हादसे के बाद भीड़ लग गई। लोगों ने ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में अलीगढ़ के पिपली निवासी ऋतु शर्मा की मौके पर मौत हो गई, जबकि मलपुरा धनौली निवासी मनीष कुमार व उनके बेटे सुमित और रोहता निवासी प्रशांत शर्मा बुरी तरह घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। घायलों ने बताया कि एत्मादपुर के नगला रामबख्श स्थित कॉलेज में उनका सुबह की पाली में कर्मचारी चयन आयोग का पेपर था।
आधार कार्ड से हुई शिनाख्त
हादसे में जान गंवाने वाली ऋतु शर्मा की शिनाख्त उनके पर्स में मिले प्रवेश पत्र व आधार कार्ड से हुई। ऋतु अलीगढ़ से रामबाग तक रोडवेज बस से आई थी। इसके बाद राम बाग से एत्मादपुर के लिए वो आटो से जा रही थीं। बेटी की मौत की सूचना पर घरवालों में कोहराम मच गया। एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मृतका के घरवालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
[metaslider id="347522"]