बॉलीवुड के मशहूर लिरिक्स राइटर और स्क्रीन राइटर मनोज मुंतशिर अब टीवी की दुनिया में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं. फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों का टीवी को दुनिया में आना अब आम बात सी हो गई है. सभी बड़े स्टार्स को पता है कि टीवी जगत एक ऐसी जगह है जहां से आप हर घर तक पहुंच सकते हैं. इसीलिए ये सभी स्टार रियलिटी शो के जरिए टीवी में कदम रख रहे हैं. इस बार कवि मनोज मुंतशिर भी अब ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के जरिए टीवी जगत में कदम रखने वाले हैं. ये पहली बार होगा जब मनोज किसी रियलिटी शो का पूरी तरह से हिस्सा होंगे.
ई टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार,मनोज मुंतशिर इंडियाज गॉट टैलेंट के जज के पैनल का हिस्सा होंगे. उन्होंने इस नई शुरुआत के बारे में बताते हुए कहा कि ‘मैं ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में शामिल होने के लिए पूरी तरह से उत्साहित हूं, जिसकी विरासत है. यह शो देश भर से उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सामने ला रहा है. आईजीटी की जूरी का हिस्सा बनना किसी सम्मान से कम नहीं है और मुझे उम्मीद है कि कि मैं अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय कर सकूंगा.”
पहली बार टीवी पर आएंगे जज की भूमिका में
मनोज इस शो को शिल्पा शेट्टी, किरण खेर और रैपर बादशाह के साथ जज करने वाले हैं. वह आगे कहते हैं,”मुझे अपने साथी जजों का भी बहुत प्रिय हैं जो अपने-अपने क्षेत्रों में दिग्गज हैं. मैं खुली बाहों से प्रतिभाओं का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं.” उन्होंने इसके पहले कई टीवी शोज में हिस्सा लिया है लेकिन उनमें गेस्ट बनकर आये थे. इसके पहले उनके इंडियन आइडल में गेस्ट के तौर आने के बाद से उनकी पॉपुलरटी देखी गई थी. वो उस एपिसोड ने खूब टीआरपी बटोरी थी.
कई हिट गानों की लिरिक्स लिख चुके हैं
मनोज मुंतशिर सॉन्ग राइटर होने के साथ-साथ मशहूर कवि भी हैं. उन्हें कई मुशायरों और साहित्य सम्मेलन में कविता पाठ करते भी देखा जाता रहा है. उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट गाने लिखें हैं जिन्हें खूब पसंद किया गया है और अवार्ड्स से भी नवाजा गया है. अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का सबसे हिट गाना ‘तेरी मिट्टी’ को मनोज ने ही लिखा था. उन्होंने ‘मैं फिर भी तुमको चाहूंगा’ जैसे रोमांटिक गाने भी लिखे हैं. यहां तक कि उन्होंने बाहुबली फिल्म के हिंदी वर्जन के डायलॉग भी लिखे थे.
[metaslider id="347522"]