मोबाइल दुकान से हुए मोबाइल व अन्य एसेसरीज की चोरियों का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

धमतरी 2 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। दिनांक 26/11/2021 को प्रार्थी आकाश पंजाबी पिता शंकरलाल पंजाबी निवासी वार्ड क्रमांक 5 नगरी ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बस स्टैंड नगरी स्थित उनके मोबाइल दुकान में दिनांक 25-26/11/2021 की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर दुकान के शटर को अटासकर अंदर घुसकर दुकान में रखे विभिन्न कंपनियों के 30 नग मोबाइल, ईयर फोन, चार्जर, पावर बैंक सहित गल्ले में रखे नकदी रकम 1200/- रुपए जुमला ₹162870/- को चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना नगरी में अपराध क्रमांक 154/21 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारी नगरी को संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखकर चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं चोरी गए माल मशरुका व अज्ञात आरोपी की त्वरित पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के मार्गदर्शन, नोडल अधिकारी सायबर/पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद अभिषेक केसरी व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह के पर्यवेक्षण में साइबर सेल एवं थाना नगरी की संयुक्त टीम गठित कर अज्ञात आरोपी व चोरी गए माशरुका की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही विश्वसनीय मुखबिर भी लगाया गया।

मामले की विवेचना क्रम में घटनास्थल एवं उसके आसपास से तकनीकी साक्ष्यों को संकलित कर बारीकी से विश्लेषण किया गया। प्राप्त साक्ष्यों एवं विश्वसनीय मुखबिरों से प्राप्त सूचना की तस्दीक करते हुए साइबर टीम द्वारा संदेही भूपेंद्र साहू उर्फ बाऊ को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ में संदेही ने किसी भी घटना में संलिप्त होने से इनकार किया किंतु पुख्ता प्रमाण के आधार पर बार-बार की गई पूछताछ में अंततः अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथी के साथ मोबाइल दुकान के शटर को अटासकर अंदर घुसकर मोबाइल व अन्य एसेसरीज चोरी कर आपस में बंटवारा करना स्वीकार किया। साथ ही पूछताछ में उसने नवम्बर माह में थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत बनिया पारा से एक्टिवा वाहन एवं थाना कुरूद अंतर्गत ग्राम नवागांव उमरदा से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी कर अपने घर में रखना स्वीकार किया। आरोपी भूपेंद्र साहू उर्फ बाऊ एवं उसके नाबालिक साथी के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के कुल 20 नग एंड्राइड मोबाइल कीमती करीबन 2,09,231/-रु बरामद किया गया तथा आरोपी द्वारा प्रयुक्त 02 मोबाइल जिसमें से 01 टूटा हुआ भी जप्त किया गया है। साथ ही धारा 41(1+4) दंड प्रक्रिया संहिता/379 भादवि के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए बरामद पुरानी इस्तेमाली बजाज पल्सर, हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल व एक्टिवा वाहन कीमती 1,37,000/-रुपये को विधिवत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

आरोपियों के कब्जे से बरामद एक्टिवा वाहन को थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत बनियापारा से अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 515/21 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध है। इसी प्रकार थाना कुरूद अंतर्गत ग्राम नवागांव उमरदा से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट भी थाना कुरूद में पूर्व से अपराध क्रमांक 423/21 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध है। आरोपियों से बरामद उक्त चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में संबंधित थाना को सूचना दी गई है।

गिरफ्तार आरोपी से बरामद मशरुका-

  1. विभिन्न कंपनियों के कुल 20 नग एंड्राइड मोबाइल कीमती 2,09,231/-रुपये
  2. पुरानी इस्तेमाली पल्सर मोटरसाइकिल
  3. पुरानी इस्तेमाली हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल
  4. पुरानी इस्तेमाली एक्टिवा वाहन
  5. आरोपी द्वारा प्रयुक्त 02 मोबाइल जिसमें से 01 टूटा हुआ जुमला कीमती 3,46,231/-रुपये गिरफ्तार आरोपी का नाम –
    भूपेंद्र साहू उर्फ बाऊ पिता लक्ष्मी साहू उम्र 18 वर्ष साकिन इंदिरा नगर नया मार्केट कुरूद, थाना कुरूद जिला धमतरी

एवं 01 अपचारी बालक

संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल धमतरी से निरीक्षक भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश बंजारे, आरक्षक मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, सितलेश पटेल, झमेल सिंह राजपूत, कृष्णा पाटिल, आनंद कटकवार, धीरज डडसेना एवं थाना नगरी से थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल नेताम, सहायक उप निरीक्षक एन.आर. साहू, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू, आरक्षक योगेश ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]