IPL 2022 Auction: RCB की नजर इन 5 खिलाड़ियों पर, खरीदने के लिए लगाएगी एड़ी-चोटी का जोर, जाने क्यों?

IPL 2022 के लिए रिटेंशन की प्रक्रिया खत्म हो गई है. सभी टीमों ने अपने मनमुताबिक खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. अब जो हैं वो ऑक्शन में उतरेंगे. उनके नामों की बोली लगेगी और 10 टीमों के बीच उनका बंटवारा होगा. RCB ने भी 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. और बाकी की टीम बनाने के लिए बोली लगाएगी. उसकी नजर उन चुनिंदा खिलाड़ियों पर होगी जो टीम को संतुलन प्रदान करते हुए अपना काम करेंगे. टीम को विराट कोहली के कप्तानी वाले विकल्प से लेकर एबी डिविलियर्स के विकल्प तक सब तलाशने हैं. आईए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्हें खरीदने के लिए RCB जो लगा सकती है.

डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज पर IPL 2022 के ऑक्शन में हर टीम की नजर होगी. RCB की नजर भी डेविड वॉर्नर पर होगी. वॉर्नर को खुद से जोड़ लेने से उसकी कप्तानी के साथ साथ ओपनिंग का गणित भी सुधर सकता है. यानी वॉर्नर को खरीदने के उसके लिए फायदे डबल हैं.

डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज पर IPL 2022 के ऑक्शन में हर टीम की नजर होगी. RCB की नजर भी डेविड वॉर्नर पर होगी. वॉर्नर को खुद से जोड़ लेने से उसकी कप्तानी के साथ साथ ओपनिंग का गणित भी सुधर सकता है. यानी वॉर्नर को खरीदने के उसके लिए फायदे डबल हैं.

शिमरोन हेटमायर: RCB ने ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया है. ऐसे में अगर शिमरोन हेटमायर को भी ऑक्शन में खरीद लेता है तो इससे उसकी बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी. मिडिल ऑर्डर में RCB के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी भी है, जिसकी भरपाई हेटमायर के जरिए हो सकती है.

शिमरोन हेटमायर: RCB ने ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया है. ऐसे में अगर शिमरोन हेटमायर को भी ऑक्शन में खरीद लेता है तो इससे उसकी बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी. मिडिल ऑर्डर में RCB के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी भी है, जिसकी भरपाई हेटमायर के जरिए हो सकती है.

श्रेयस अय्यर: दिल्ली कैपिटल्स का साथ छूटने के बाद श्रेयस अय्यर भी ऑक्शन में होंगे. RCB की नजर उन्हें खरीदने पर होगी. ताकि मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी को स्थिरता प्रदान की जा सके. इसके अलावा टीम मैनेजमेंट के पास अय्यर के तौर पर भी कप्तान का एक विकल्प मिल सकता है.

श्रेयस अय्यर: दिल्ली कैपिटल्स का साथ छूटने के बाद श्रेयस अय्यर भी ऑक्शन में होंगे. RCB की नजर उन्हें खरीदने पर होगी. ताकि मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी को स्थिरता प्रदान की जा सके. इसके अलावा टीम मैनेजमेंट के पास अय्यर के तौर पर भी कप्तान का एक विकल्प मिल सकता है.

देवदत्त पडिक्कल: बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने RCB के लिए ओपन करते हुए पिछले सीजन तक काफी रन बनाए हैं. हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने इन्हें रिटेन करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. पर RCB पडिक्कल को खरीदने के लिए ऑक्शन में बोली लगाती जरूर दिख सकती है.

देवदत्त पडिक्कल: बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने RCB के लिए ओपन करते हुए पिछले सीजन तक काफी रन बनाए हैं. हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने इन्हें रिटेन करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. पर RCB पडिक्कल को खरीदने के लिए ऑक्शन में बोली लगाती जरूर दिख सकती है.

आर. अश्विन: RCB ने गेंदबाज के तौर पर एक सिराज को रिटेन किया है. यानी उसे बेहतर गेंदबाजों की पूल अभी तैयार करना है. और, इस कड़ी में उसकी नजर आर. अश्विन पर जरूर होगी, जिन्होंने हाल के दिनों में T20 में अच्छी गेंदबाजी की है.

आर. अश्विन: RCB ने गेंदबाज के तौर पर एक सिराज को रिटेन किया है. यानी उसे बेहतर गेंदबाजों की पूल अभी तैयार करना है. और, इस कड़ी में उसकी नजर आर. अश्विन पर जरूर होगी, जिन्होंने हाल के दिनों में T20 में अच्छी गेंदबाजी की है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]