प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को गुरुवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि वह पार्टी को प्रेरणादायक नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने नड्डा को उनके 61वें जन्मदिन पर ट्विटर के जरिए बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. वह पार्टी को प्रेरणादायक नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं और हमारे संगठन को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनके (नड्डा) पास समृद्ध प्रशासनिक और विधायी अनुभव है, जिसे लेकर उनकी व्यापक स्तर पर प्रशंसा की जाती है. उन्हें लंबी उम्र मिले.’’
जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्य तौर पर राजनीति में कदम रखा था और इसके बाद वह भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल हुए. नड्डा बाद में हिमाचल विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए और मंत्री पद की भी जिम्मेदारी निभाई. संगठन के अनुभवी नेता नड्डा को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री बनाया गया था और वह 2014 से 2019 तक मंत्री रहे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बधाई देते हुए ट्वीट किया, “बीजेपी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपके परिश्रम, कर्मठता व संगठन कौशल से पार्टी जमीनी स्तर पर और सशक्त होकर निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप सदैव स्वस्थ रहें व दीर्घायु हों.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, “भाजपा के कर्मठ राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीमान जेपी नड्डा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. देश और दल के विकास में नड्डाजी का अप्रतिम योगदान रहा है. वे बड़े धैर्य और परिश्रम के साथ संगठन को नई शक्ति और युक्ति दे रहे हैं. उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्राप्ति हो, यही कामना है.”
[metaslider id="347522"]