दोनो डोज लगावे वालों को राशन में प्राथिमकता,बाकी को समझाइश…

बेमेतरा01दिसम्बर (वेदांत समाचार)। खाद्य अधिकारी का कहना है कि जिले में दिसंबर माह का राशन वितरण कोरोना टीका का दोनों डोज लगाने वालों को प्राथमिकता से किया जाएगा तथा जो एक डोज लगवा चुके हैं या एक भी डोज नहीं लगवाए हैं उन्हें 4 दिसंबर तक लगवाने की समझाईश दी जाएगी। ऐसा टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए किया जाएगा।

जिले में वैक्सीनेशन को शत-प्रतिशत किये जाने हेतु गांव-गांव में दल भेजकर घर-घर जाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है वैक्सीनेशन के लिए छूटे परिवारो की सूची बनी हुई है जिसके आधार पर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाना है ।खाद्य अधिकारी ने बताया कि इसी क्रम में खाद्य विभाग ने टीकाकरण के लिए पत्र जारी किया है जिसमें दिसम्बर माह में राशनकार्ड हितग्राहियों को राशन सामग्री का वितरण 1 तारीख को होना है जिसमें जिस परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर राशन वितरण पहले कराना है जिन परिवारों में टीकाकरण अभी तक नही कराया है प्रथम व द्वितीय डोज अनिवार्य रूप से 4 दिसंबर महाअभियान में कराने के लिए समझाइश दी जाएगी।जिसके पश्चात् ही उन्हें राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा । जिसके लिए राशन दुकानदारों को ऐसे परिवारो की सूची पंचायत ने उपलब्ध कराई जायेगी। जिसमें उनके क्षेत्र का किन परिवारों शत-प्रतिशत टीकाकरण कर लिया है या नहीं कराया हैं उसकी जानकारी गई जायेगी। खाद्य विभाग ने कहा रायपुर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के बेमेतरा संस्करण मे 1 दिसम्बर 2021 को ’’जो नही लगवाएगा कोरोना का टीका उस परिवार को अब नही मिलेगा राशन’’ एवं ’’बेमेतरा मे टीका नही तो राशन नही खाद्य विभाग ने जारी किया फरमान’’ ’’टीका वालो को ही मिलेगा इस माह राशन’’ शीर्षक से समाचार प्रसारित कर लोगो को भ्रमित किया है यह सही नही है। खाद्य विभाग ने सर्वसाधारण को पुनः अवगत कराया जाता है कि कोरोना के आने वाले भयावह स्थिति से सुरक्षित रहने का तगबा टीकाकरण अवश्य करायें राशन सामग्री सभी हितग्राहियों को वितरित की जायेगी लेकिन प्राथमिकता टीकाकरण कराने वाले परिवारों को दी जायेगी।