MPhil और PhD स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, UGC ने फिर बढ़ाई थीसिस जमा करने की लास्ट डेट…

UGC MPhil PhD latest news in hindi: एमफिल व पीएचडी की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एमफिल (MPhil) और पीएचडी (PhD) कैंडिडेट्स को बड़ी राहत दी है. यह एमफिल व पीएचडी थीसिस जमा करने के संबंध में है. यूजीसी ने एमफिल और पीएचडी थीसिस (MPhil PhD Thesis) जमा करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. इस संबंध में यूजीसी ने अपनी वेबसाइट ugc.ac.in पर नोटिस भी जारी कर दिया है.

यूजीसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, एमफिल पीएचडी थीसिस जमा करने के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय और दिया है. पहले थीसिस सबमिशन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 थी. अब इसे बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दिया गया है.

यह दूसरी बार है जब यूजीसी ने अभ्यर्थियों को 6 महीने का अतिरिक्त समय दिया है. इसके पहले 16 मार्च 2021 को जारी एक नोटिस में 6 महीने का समय बढ़ाया गया था. यूजीसी का कहना है कि कोविड महामारी के मद्देनजर रिसर्च स्कॉलर्स के हितों का ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

यूजीसी ने नोटिस में यह भी बताया है कि 30 जून 2022 की तारीख उन सभी स्टूडेंट्स पर लागू होगी, जिनकी एमफिल या पीएचडी थीसिस सबमिशन बाकी है.

थीसिस जमा करने के लिए दिये गये अतिरिक्त 6 महीने का समय थीसिस के प्रकाशन और दो कॉन्फ्रेंसेज़ में प्रजेंटेशन देने के लिए लागू होगा. यानी स्कॉलर्स के पास अपनी थीसिस प्रकाशित कराने और दो कॉन्फ्रेंस में प्रजेंटेशन देने के लिए भी 30 जून 2022 तक का समय होगा. हालांकि जो किसी फेलोशिप का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें 5 साल तक ही फेलोशिप की राशि दी जाएगी. थीसिस जमा करने की तारीख बढ़ने से फेलोशिप एक्स्टेंड नहीं होगा.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यूजीसी पहले भी थीसिस जमा करने की समय सीमा में 6 महीने की वृद्धि कर चुका है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]