BREAKING : 1 किलोग्राम RDX के साथ पकड़ा गया युवक, पाक से कनेक्शन का खुलासा

पंजाब में एक किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया गया है। गुरदासपुर पुलिस ने दीनानगर के नजदीक आरडीएक्स की यह बड़ी खेप जब्त की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सुखविंदर सिंह नाम के एक शख्स को विस्फोटक के साथ पकड़ा है। सुखविंदर सिंह का पहले पाकिस्तान से कनेक्शन भी सामने आया था। इतना ही नहीं पठानकोट में हुए हैंड ग्रेनेड अटैक में भी सुखविंदर सिंह का नाम सामने आया था। बताया जाता है कि यह आरडीएक्स पाकिस्तान से मंगवाया गया था। हालांकि, अभी इसपर पुलिस की तरफ से खुलकर कुछ भी नहीं कहा गया है। 

दरअसल सोमवार को अमृतसर के रहने वाले युवक सुखविंदर सिंह को रिवॉल्‍वर के साथ गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ और निशानदेही पर पुलिस ने दीनानगर से एक किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया है। दीनानगर से आरडीएक्स मिलना इसलिए भी अधिक संवेदनशील मामला है क्योंकि 27 जुलाई, 2015 को यहां पुलिस थाने पर आतंकी हमला हुआ था।  22 नवंबर को पठानकोट मिलिट्री स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला हुआ था जिसमें दो लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी। सुखविंदर इन्ही में से एक आरोपी बताया जा रहा है। अब पुलिस उसके पाकिस्तान कनेक्शन को भी खंगाल रही है।

पुलिस ने बताया कि ओरापी की पहचान अमृतसर निवासी सुखविंदर के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि उसे रविवार को गुरदासपुर जिले के दीनानगर से गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई थी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान उसने विस्फोटकों के बारे में बताया और फिर एक किलोग्राम आरडीएक्स बरामद किया गया। गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सुखविंदर (29) अमृतसर जिले के लोपोके थानाक्षेत्र के कक्कड़ गांव का निवासी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]