सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ का टिकट खरीदने से मना किया तो मार दिया चाकू, गिरफ्तार…

दिल्ली 01दिसम्बर (वेदांत समाचार)। दिल्ली में मंगलवार को एक व्यक्ति को एक अन्य व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति ने हमलावर से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ का टिकट खरीदने से मना किया था जिस पर वह गुस्सा हो गया और चाकू से हमला कर दिया. 40 वर्षीय आरोपी आरोपी सैयद जियाउद्दीन (40) चांदनी महल का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले से 27 मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपी फिल्मों का शौकीन है और फिल्म देखना चाहता था लेकिन पैसे नहीं होने के कारण उसने व्यक्ति से उसके लिए टिकट खरीदने को कहा था. पुलिस के अनुसार अजय सिनेमा हॉल के बाहर खड़ा था और टिकट खरीदने से इनकार करने पर आरोपी ने उस पर चाकू से वार किया और उसका बटुआ लेकर फरार हो गया. पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया और उसकी शिकायत पर मध्य दिल्ली के दरियागंज में मामला दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला

चांदनी महल थाने के घोषित बदमाश को सलमान खान की नई रिलीज हुई फिल्म देखनी थी. वह दरियागंज स्थित डिलाइट सिनेमा हॉल पहुंचा था. वहां मंडोली से आया एक युवक टिकट लेकर अंदर जाने का इंतजार कर ही रहा था. इसी दौरान आरोपी सैयद जियाउद्दीन उर्फ जुगनू पीड़ित अजय के पास पहुंचा और फिल्म का 120 रुपये का टिकट दिलवाने की बात करने लगा. अजय ने मना किया तो आरोपी ने एकदम चाकू निकालकर अजय की कमर में घोंप दिया. इसके बाद उसका पर्स लूटा और फरार हो गया. गंभीर हालत में पीड़ित अजय को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

सलमान खान का फैन है आरोपी

पुलिस ने आरोपी जुगनू को गिरफ्तार कर पीड़ित का पर्स और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है. आरोपी पच्चीस दिन पहले ही जेल से बाहर आया है. उसके खिलाफ पहले से 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं. मध्य जिला पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि रविवार शाम को मंडोली निवासी अजय डिलाइट सिनेमा हॉल पर सलमान खान की फिल्म देखने आया था. यहां उसके साथ जुगनू नामक बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया. पता चला है कि जुगनू को सलमान खान की फिल्म देखने का क्रेज है. वारदात वाले दिन उसके पास फिल्म देखने के लिए रुपये नहीं थे, उसने अजय से एक टिकट खरीदने के लिए कहा था. अजय ने मना किया तो आरोपी ने उसकी कमर में चाकू घोंप दिया.