प्री-टेस्ट के दौरान टीचर ने 8वीं के स्टूडेंट का पीट-पीटकर तोड़ा हाथ, परिवार की शिकायत पर सस्पेंड…

राजस्थान 01दिसम्बर (वेदांत समाचार)। राजस्थान के जयपुर में एक टीचर ने 8वीं क्लास के स्टूडेंट को पीट-पीटकर हाथ तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि स्टूडेंट प्री-टेस्ट के दौरान अपने साथी को एक सवाल का जवाब बता रहा था. इसी दौरान टीचर ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद स्टूडेंट को लात-घूंसों से इस कदर पीटा कि उसका हाथ टूट गया. स्टूडेंट के रोते हुए घर पहुंचते ही परिवार वालों ने पूरी घटना पूछी. जानकरी मिलते ही गुस्साए घरवाले तत्काल स्कूल पहुंचे. शिकायत के बाद स्कूल प्रशासन ने टीचर को सस्पेंड कर दिया.

मामला रेनवाल कस्बे स्थित गुरुकुल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल का है. यहां 8वीं क्लास में प्री-टेस्ट लिया जा रहा था. इसी दौरान स्टूडेंट जयंत पाराशर क्लास में बैठे दूसरे स्टूडेंट को एक सवाल का जवाब बता रहा था. लेकिन इस बात को लेकर टीचर गजेंद्र सिंह काफी ज्यादा नाराज हो गए. गुस्से में उन्होंने स्टूडेंट जयंत की जमकर धुनाई कर डाली. टीचर ने स्टूडेंट को इस तरह से पीटा कि उसे कई जगह चोट लगी. उसके हाथ में सूजन भी हो गई.

स्कूल निदेशक ने मांगी माफी, टीचर पर FIR

स्कूल खत्म होते ही स्टूडेंट रोते हुए घर पहुंचा. यहां स्टूडेंट से घटना की जानकारी मिलते ही नाराज परिवार वाले नजदीकी अस्पताल पहुंचे. यहां पर जांच के दौरान पता चला कि जयंत के हाथ में फ्रैक्चर है. इसके बाद जयंत के पिता ने स्कूल में फोनकर मामले की जानकारी देते हुए अपनी नाराजगी जताई. इसपर स्कूल निदेशक योगेश जोशी अस्पताल पहुंचे और माफी मांगी. साथ ही कहा कि बच्चे का जो भी मेडिकल खर्चा होगा, वह स्कूल वहन करेगी.

वहीं, पीड़ित के परिवार ने कार्रवाई की मांग की. ऐसे में स्कूल निदेशक ने आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है.

घटना के बाद जागा स्कूल प्रशासन

वहीं, घटना के सामने आने के बाद स्कूल निदेशक योगेश जोशी ने सभी टीचर के लिए लिखित में आदेश जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे को फिजिकल पनिशमेंट नहीं देना है. जिस टीचर ने बच्चे के साथ में मारपीट की है, उस टीचर को स्कूल से तुरंत टर्मिनेट किया जाएगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]