हरदी बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत चोरी के कई मामले अभी तक है अनसुलझे, पुलिस मौन

कोरबा 30 नवम्बर (वेदांत समाचार) हरदी बाजार पुलिस चौकी हरदी बाजार अंतर्गत पिछले दिनों ग्राम कोरबी के पटेल पारा निवासी दुख राम पटेल के सुने घर से बेटी के शादी के लिए रखा सोना चांदी सहित डेढ़ लाख रुपए कुल किम्मत चार लाख की सुने मकान से चोरों ने चोरी कर लिया गया था।, इसी तरह कुछ दी पूर्व दूसरा चोरी को अंजाम दिया ग्राम खम्हरिया निवासी गिरजा सोनी के घर में दो नकाबपोश व्यक्ति छत से पार कर अकेली बेवा गिरजा सोनी सो रही थी इसी बीच चोरो ने देर रात्रि घर मे घुस कर गिरजा सोनी को बंधक बनाकर 12 तोला सोना एवं आधा किलो चांदी सहित डेढ़ लाख रुपए पैसे की लूटपाट करते हुए चोरी कर फरार हो गए थे,जो कि तीसरा चोरी को कुछ दिन पूर्व अंजाम दिया ग्राम भिलाई बाजार के कोसम भाटा निवासी चंपा देवी कामठे के सुने मकान से चोरों के द्वारा लोटा थाली गंगार हऊला सिलेंडर सहित हजारों रुपए की चोरी कर ले गए थे जो कि आज तक चोरी की यह मामला हरदी बाजार चौकी में अनसुलझे हुए हैं, देखना होगा चोर पुलिस के शिकंजे में कब तक आता है और पीड़ित पक्षों को कब तक न्याय मिल पाती है, और तीन जो चोरी का मामला है वह अनसुलझे ही रह गए हैं पीड़ितों ने इसके लिए गुहार लगा रहे है कि जल्द ही चोर पकड़ा जाए और उनकी जो समान है वह वापसी मिल जाए क्योंकि सभी एक निम्न गरीब परिवार के रहने वाले हैं, ऐसा लगता है कि चोर पुलिस के शिकंजे से काफी दूर निकल गए हो क्योंकि अब लगभग 2 माह होने वाला है जो आज तक चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आई है । अब आगे देखना यह है कि जिले में नए एसपी के पदभार ग्रहण करने के बाद कई मामले कब तक सुलझ सकते है।

दुखु राम पटेल निवासी कोरबी पटेल पारा का कहना है कि अपने पुत्री की शादी के लिए सोना चांदी एवं एक लाख पच्चास हजार रुपए खेती किसानी का धान बेचकर रखा हुआ था जो कि आने वाले समय में अपनी बेटी की शादी करना था जिसे अज्ञात चोरों ने सूने मकान देखते हुए घर से सोना चांदी सहित कुल चार लाख रुपये चोरी कर ले गए हैं अब दो माह होने वाले हैं लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आई है पुलिस प्रशासन जल्द ही चोर को पकडे और जो हमारी समान है उसे जल्द दिलाएं ताकि हमें कुछ राहत मिल सके ।।

गिरजा सोनी ग्राम खम्हरिया निवासी ने बताया कि घर में अकेली सोई थी इसी बीच दो अज्ञात चोर ने नाका पहुंच के हालत में आए और गला दबाकर मारने की कोशिश की साथ ही हाथ पैर बांधकर जितने भी सोना चांदी पैसा था सभी को चोर चोरी कर ले गए थे अब 2 माह होने वाली है इसके बाद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी भी चोर को पकड़ नहीं पाई है इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में जल्द चोर पकड़ कर सामान वापस मिल सके इस मंशा से आवेदन दिया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]