30 नवंबर (वेदांत समाचार)। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir Life Threat) को जान से मार डालने की धमकी संबंधी जांच में कुछ कारगर बिंदु हाथ लगे हैं. मामले की पड़ताल में जुटी दिल्ली पुलिस की टीमों की तेज नजरें सोमवार देर रात कराची (पाकिस्तान) में रहने वाले वहीं के एक छात्र पर जाकर ठहर गईं. इस मामले में तफ्तीश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अब जांच एजेंसी विदेश मंत्रालय के जरिए दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास से संपर्क साधने में जुटी है, जिससे आरोपी के और करीब पहुंचा जा सके.
उल्लेखनीय है कि इस मामले की तफ्तीश दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की आईएफएचओ ब्रांच कर रही है. जिसके प्रभारी डीसीपी केपीएस मल्होत्रा हैं. स्पेशल सेल के उच्च पदस्थ सूत्र भी ऊपर उल्लिखित तमाम बिंदुओं की पुष्टि करते हैं. इसी आला पुलिस अफसर के मुताबिक, “अब तक की तफ्तीश में हमें जो मालूम चला है उसके मुताबिक आरोपी सिंध यूनिवर्सिटी का एक स्टूडेंट है.
जहां तक इस मामले में छात्र का किसी आतंकी संगठन से संबंध होने की बात है, तो अभी तक ऐसा कुछ पुष्ट नहीं हो सका है. अब तक की जांच में ऐसा भी कुछ नहीं पाया गया है कि संदिग्ध छात्र के मेल का इस्तेमाल अब से पहले कभी किसी अन्य संदिग्ध या आतंकवादी गतिविधि के लिए किया गया है.”
दिल्ली के इस थाने में दर्ज हुई थी शिकायत
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Cricketer Gautam Gambhir) को अब तक तीन बार हाल के ही दिनों में जान से मार डालने की धमकियां मिल चुकी हैं. इस मामले की लिखित सूचना सांसद के कार्यालय प्रतिनिधि/सेक्रेटरी की ओर से मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर थाने में दी जा चुकी है. उसी शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई थी. जांच में यह बात भी साफ हुई है कि छात्र का भले ही सांसद गौतम गंभीर को धमकी देने से पहले किसी संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त होना न पाया गया हो, मगर यही छात्र सासंद को धमकी भरे मेल आतंकवादी संगठन आईएसआईएस कश्मीर के नाम से भेज रहा है. यह सभी धमकी भरे मेल एक के बाद एक ही भेजे गए हैं.
डीसीपी की टीम में भी हमारे आदमी हैं
एक मेल मेल में तो संदिग्ध ने सांसद के साथ साथ मध्य दिल्ली जिला डीसीपी श्वेता चौहान के नाम का भी उल्लेख कर रखा है. यह कहते हुए कि डीसीपी श्वेता चौहान भी कुछ नहीं कर सकेंगी. उनकी टीम में भी मेरी (धमकी देने वाला संदिग्ध) घुसपैठ है. मेरे लोग वहां भी मौजूद हैं. उधर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों की मानें तो, “जिस छात्र ने यह हरकत की है उसका नाम हाल-फिलहाल तो शाहिद हामिद पता चला है. जिसकी उम्र 24 साल के करीब है. यह जानकारियां संदिग्ध छात्र के आईपी एड्रेस की मदद से जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की टीमों को मिली हैं.” दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों की मानें तो संदिग्ध इन धमकी भरे मेल को भेजने के लिए हर बार वाई-फाई से संचालित मेल का इस्तेमाल कर रहा है.
विदेश मंत्रालय से दिल्ली पुलिस ने मांगी मदद
धमकी भरा पहला मेल रविवार को मिला था. उस मेल के जरिए धमकी देने वाले ने सांसद को धमकी देने के साथ साथ पठानकोट बम विस्फोट की जिम्मेदारी भी लेने का जिम्मा भी कथित रुप से लिया था. सांसद को धमकी देने वाले एक मेल के साथ उनके आवास की जो वीडियो अटैच करके संदिग्ध द्वारा भेजी गई. उस वीडियो के बारे में भी पता चल चुका है. मालूम हुआ है कि यह वीडियो संदिग्ध ने यूट्यूब से डाउनलोड किया है. फिलहाल चूंकि अब यह तय हो चुका है कि मामले की जांच कराची, पाकिस्तान से जुड़ रही है. लिहाजा ऐसे में दिल्ली पुलिस ने अब विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा है. ताकि उचित माध्यम से तफ्तीश से जुड़े तमाम जरूरी बिंदुओं से संबंधित जानकारी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास से हासिल की जा सके.
[metaslider id="347522"]