9 रुपए से भी कम के शेयर ने बनाया करोड़पति, इंतजार का मिला जबरदस्त फायदा

शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा कमाने के लिए इंतजार होना बेहद जरूरी है। कई बार इंतजार की वजह से निवेशकों की किस्मत बदल जाती है। शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने 20 साल में 100 गुना तक रिटर्न दिया है। ऐसी ही एक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) है। 

शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स के स्टॉक ने 6 माह में 45 प्रतिशत रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में 56 फीसदी जबकि पिछले पांच वर्षों में, 115 फीसदी तक का मुनाफा दिया है। इस पांच साल में यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर की कीमत 380 रुपए से बढ़कर 886 रुपए हो गई है। इसी तरह, पिछले 20 वर्षों में, यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर की कीमत 8.86 रुपए (एनएसई पर 2 नवंबर 2001 को बंद कीमत) से बढ़कर 886.75 रुपए (एनएसई पर 29 नवंबर 2021 को बंद कीमत) हो गई है। इस अवधि में लगभग 100 गुना बढ़ गया है।

निवेशकों की रकम कितनी बढ़ी

अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी रकम 1.45 लाख रुपए हो गई होगी। इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया है, तो उसकी रकम 1.56 लाख रुपए हो गई है।

इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया था तो उसकी रकम 2.15 लाख रुपए हो गई है। किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो वर्तमान में उसकी रकम 1 करोड़ रुपए हो गई है। हालांकि, बाजार के जानकारों को अभी भी इस शेयर में तेजी की उम्मीद है।