दंतेवाड़ा 29 नवंबर (वेदांत समाचार)। विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल दंतेवाड़ा के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने माई दंतेश्वरी की चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड दंतेवाड़ा के 29 संकुल के विभिन्न संस्थाओं से बच्चे कबाड़ से विभिन्न मॉडल तैयार कर अपने स्टॉल सजाए हुए थे। विधायक ने बच्चों के बनाए गए सभी मॉडलों का अवलोकन किया व बच्चों को और बेहतर प्रयास करने के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने भी बच्चों एवं शिक्षकों को एक विशेष विषय चुनकर आगामी जिला स्तर आयोजन के लिए मॉडल तैयार करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में जिला मिशन समन्वयक सोरी द्वारा भी बच्चों को और बेहतर प्रयास कर आकर्षण मॉडल तैयार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में लगभग 200 बच्चे एवं शिक्षक तथा विकासखंड के सभी संकुल समन्वयक उपस्थित थे कार्यक्रम को विशेष सफल बनाने में विकास खंड अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
[metaslider id="347522"]