स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन…

दंतेवाड़ा29 नवंबर (वेदांत समाचार)। विगत दिवस नदी पार ग्राम पंचायत पाहुरनार,चेरपाल, कौरगांव व तुमरीगुंडा के दिव्यांगजनों केलिए 29 नवम्बर 2021 सोमवार को ग्राम पंचायत भवन, छिंदनार के सामने स्वास्थ्य परीक्षण व प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 150 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया, जिसमें से 42 दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र शिविर स्थल पर ही जारी किया गया। शिविर में आये 02 दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल, 03 दिव्यांगों को व्हील चेयर, 09 वृद्ध हितग्राहियों को हैंड स्टिक, 03 हितग्राहियों को बैसाखी, 03 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया है। इसी प्रकार कोविड टीकाकरण-13, रक्त परीक्षण-27, नेत्र परीक्षण-14, नाक-कान-गला-22, एलोपैथिक औषधि वितरण-44, आयुर्वेदिक औषधि वितरण-110 हितग्राहियों को किया गया।

इस अवसर पर नदी पार तुमरीगुण्डा क्षेत्र से जनपद सदस्य विजय मंडावी जी, सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिव, जिला चिकित्सालय से मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सक दल, संतोष टोप्पो, उप संचालक समाज कल्याण दंतेवाड़ा, डॉ. सुनीता अग्रवाल, प्रभारी जिला शारीरिक पुनर्वास केंद्र दंतेवाड़ा, एस. एल. सलाम, समाज शिक्षा संगठक गीदम, श्रीमती पूनम जयसिंघानी बी.आर.पी. राजीव गांधी शिक्षा मिशन गीदम, वरिष्ठ लिपिक लुकेश कुमार वर्मा, तथा शासकीय औषधालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, छिंदनार के कमर्चारीगण उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]