आईएसओ ने जानकारी बढ़ाने इस्लामी नॉलेज टेस्ट का किया आयोजन..

भिलाई 29 नवंबर (वेदांत समाचार)। भारतीय मुस्लिम युवा विद्यार्थियों के संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया ने राज्य की सतह पर इस साल इस्लामिक नॉलेज टेस्ट का आयोजन दुर्ग-भिलाई, चरोदा, रायपुर, बिलासपुर,जगदलपुर, अंबिकापुर व अन्य शहरों में भी किया गया। इस टेस्ट का उद्देश्य इस्लाम की मूलभूत बुनियादी शिक्षाएं बच्चों एवं सभी लोगों तक पहुंचाना रहा। जिसमे एसआईओ छत्तीसगढ़ की ओर से एक बुकलेट को रिलीज़ की गई थी। इसमे से परीक्षा में प्रश्न पुछे गए थे। यह टेस्ट कुरआन व सीरत के जीवन और इस्लामी इतिहास से सम्बंधित था। इस टेस्ट को ऑफलाइन और आनलाईन माध्यम के पाली वार दो समूह सीनियर व जूनियर में आयोजित किया गया जिसमे विभिन्न क्षेत्रों से तकरीबन 200 से ज़्यादा बच्चो ने भाग लिया।

इस मौके पर एसआईओ के प्रदेश अध्यक्ष मो. इमरान अज़ीज़ व भिलाई व रायपुर के अध्यक्ष शोएब अली, एस के आमानउल्लाह और आईकेटी टेस्ट कन्वीनर साजिद अली,जमाअत इस्लामी हिन्द से मो.इज़हार, तुफैल कुरैशी, फ़हमीदा, सुल्ताना एवं गल्र्स इस्लामिक आर्गनाइजेशन से रूकैया खातून व अलग अलग शहरों के टेस्ट प्रभारी अब्दुल आरिफ़,मौलाना ईरम,राफिया परवीन,शगुफ्ता परवीन, जयि़ाउल्लाह खान, फरहान अली व मो. हलीम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]