सोनू सूद (Sonu Sood) बॉलीवुड के सबसे चहेते कलाकारों में से एक हैं. उनकी इस समय छवि बिल्कुल एक मसीहा के जैसे है. बॉलीवुड में अपने काम से पहचान बनाने वाले सोनू आजकल अपने समाजसेवा की वजह से देशवासियों के प्रिय बने हुए हैं. कोरोना काल में उनके द्वारा अप्रवासी मजदूरों में लिए किया गया काम सराहनीय था. उसके बाद से ही सोनू से जुड़ी हर खबर पर फैंस की दिलचस्पी बढ़ने लगी. सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जो ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के शूटिंग के समय की है. इसमें उस फ़िल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद दिखाई दे रही है.
सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीर को शेयर करते हुए सोनू सूद ने अपने उन दिनों को याद किया है जब वो फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ वक्त शूटिंग कर रहे थे. उस समय के मस्ती के पलों को याद करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ग्रुप फ़ोटो लगाई है. जिसमें शाहरुख खान, फराह खान, बोमन ईरानी और विशाल डडलानी दिखाई दे रहे हैं. सोनू के साथ मौजूद सभी कलाकार अपनी बाइसेप्स दिखा रहे हैं. सब पिक्चर में अलग-अलग तरह से पोज दे रहे हैं और फराह खान वही कुर्सी पर परेशान बैठी नजर आ रही हैं.
फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर मचाया था धमाल
हैप्पी न्यू ईयर 2014 में आई एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में अलग-अलग तरह के लोग एक साथ आकर एक चोरी को अंजाम देते हैं. जिन्हें लीड करते दिखाई दिए थे शाहरुख खान. इस फिल्म को मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट थी जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी, विवान शाह और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार दिखाई दिए थे. इस फिल्म में संगीत दिया था विशाल और शेखर की जोड़ी ने.
सोनू सूद कोरोना में अप्रवासियों की मदद कर बन गए हैं सबके चहेते
सोनू सूद पिछले 2 साल से लोगों के सबसे चहेते सेलेब्स में से एक बन गए हैं. उन्होंने कोरोना काम में सोशल मीडिया के माध्यम से गरीब मजदूरों को मदद की थी. वो अभी भी अपनी टीम की मदद से लोगों तक पहुंच कर उनकी परेशानियां दूर करते रहते हैं. साथ ही साथ वो सिनेमा में भी एक्टिव हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म मव उनके साथ अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर नजर आने वाले हैं. इस यशराज बैनर के तले बन रही फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट कर रहे हैं.
[metaslider id="347522"]