बलौदाबाजार। जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र अर्जुनी क्षेत्र कई गांवों में पिछले 15 दिन से आसपास में भालू दिखने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है। सोनाखान क्षेत्र में इन दिनों भालू दिखने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। बता दें कि क्षेत्र के गिरौदपुरी, चरण कुंड, अमृत कुंड सहित महकोनी, छाता पहाड़ क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से जंगली भालू देखा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से हेल्प नंबर जारी करने की मांग भी की है। क्षेत्र में हर वर्ष ठंड का मौसम शुरू होते ही जंगली भालू जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में दस्तक देते हैं। इस वर्ष भी बीते 15 दिनों से गिरौदपुरी क्षेत्र के आसपास में ग्रामीणों द्वारा लगातार जंगली भालू देखा जा रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की मानें तो भालू ने अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि भालू कभी भी हमला कर सकता है। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग से हेल्प नंबर जारी करने की मांग की है ताकि भालू को देखने के बाद ग्रामीण वन विभाग को इसकी सूचना दे सके और भालू को जंगल के रास्ते खदेड़ा जा सके।
इस सम्बंध में वनपरिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी महराजी संतोष चौहान ने बताया की क्षेत्र में भालू दिखने के कारण वन विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों को जंगलों में लकड़ी लाने के लिए नहीं जाने सहित अन्य किसी काम को लेकर जंगल न जाने और भालू से सतर्क रहने की बात कही गई। ग्रामीणों ने वन विभाग से हेल्प लाइन नंबर जारी करने की मांग की
[metaslider id="347522"]