महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में चांदीवाल आयोग ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के खिलाफ जमानती वारंट रद्द किया.
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह आज मुंबई में चांदीवाल आयोग के समक्ष पेश हुए. आयोग अनिल देशमुख के खिलाफ पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा है. चांदीवाल आयोग ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह को पहले आयोग के सामने पेश नहीं होने पर एक सप्ताह के भीतर 15,000 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने को कहा है.
परमबीर सिंह ने इस साल मार्च में मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाए जाने और होमगार्ड विभाग में ट्रांसफर किए जाने के बाद तत्कालीन होम मिनिस्टर अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने शिकायत की थी कि देशमुख पुलिस अधिकारियों का इस्तेमाल मुंबई के बार और रेस्टोरेंट्स से 100 करोड़ की वसूली के लिए कह रहे हैं. इस वजह से अनिल देशमुख को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. सिंह द्वारा लगाए आरोपों की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है.
[metaslider id="347522"]