अब नहीं रही दूर से पानी लाने की समस्या, घर-घर तक पहुंच रहा पीने का पानी

0 पाली विकासखण्ड के 205 बसाहटों सहित स्कूल और आंगनबाड़ी तक पहंुचा पीने का शुद्ध पानी
कोरबा 28 नवम्बर (वेदांत समाचार) कोरबा जिले के दूरस्थ क्षेत्र के गांव में भी घर-घर तक पीने का पानी पहुंच रहा है। जल जीवन मिशन अंतर्गत घर-घर तक नल कनेक्शन देकर पीने का पानी मुहैया कराया जा रहा है। विकासखंड पाली के दूरस्थ क्षेत्रों में 205 बसाहटों सहित स्कूलों और आंगनबाड़ियों तक पीने का शुद्ध पानी पहुंचा दिया गया है। जलजीवन मिशन के तहत सोलर आधारित मिनी जलप्रदाय योजनाओं के माध्यम से पाली विकासखण्ड के बोईदा गांव के आवासपारा के 25, तेंदूभाठा के 31, ग्राम हरणमुड़ी के दादमपारा के 21, ग्राम अलगीडांड के घोपट्टापारा के 87 और गोपालपुर के भदरापारा के 41 घरों में नल कनेक्शन लगाकर पीने का पानी पहुंचाया गया है।

मिशन के तहत ग्राम हरणमुड़ी में स्कूल और आंगनबाड़ी तक भी पीने का पानी पहुंचाने के लिए नल कनेक्शन दिया गया है। घर में ही नल के माध्यम से पीने का पानी मिल जाने से ग्रामवासी प्रफुल्लित है एवं शासन की योजना की तारीफ कर रहे हैं। इन गांवो की महिलाओं को अब पानी के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। इसके साथ ही घर में ही नल से पानी मिलने के कारण इनकी मेहनत और समय दोनों ही बच रहीं हैं।
हरणमुड़ी के घरों में सोलर पंप के माध्यम से टंकी में जमा किए गए पानी को आपूर्ति किया जा रहा है।

यह सोलर पंप पूर्ण रूप से स्वचालित है। टंकी में पानी का लेवल कम होने पर स्वतः ही चालू हो जाता है और टंकी में पानी भरने के पश्चात बंद हो जाता है। इस प्रकार लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी आपूर्ति होते रहता है। ग्राम हरणमुड़ी के निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि पहले पीने के पानी के लिए दूर स्थित हैंडपंप तक जाना पड़ता था। अब घर में ही नल कनेक्शन मिल जाने से घर में ही पानी मिल रहा है। गांव के ही निवासी एक किसान ने नल कनेक्शन से प्रोत्साहित होकर नल को अपने घर के बाहर लगाया हैं जिससे आने जाने वालों को भी पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो सके।


लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि बोईदा के आवासपारा और तेंदूभाठा में, हरणमुड़ी के दादमपारा में, अलगीडांड के घोपट्टापारा में और गोपालपुर के भदरापारा में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सोलर पंप और पानी की टंकी स्थापित किया गया है। पानी टंकी से पाइप कनेक्शन के माध्यम से 205 घरों में नल कनेक्शन लगाया गया है। सभी जगह बोरवेल में सौर चलित मोटर पंप लगाया गया है। सभी जगह पानी की टंकी को 9 मीटर ऊंचे स्टेज में स्थापित किया गया है

इन टंकियों की 500 से एक हजार लीटर पानी भरने की क्षमता है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत कुल लागत की 95 प्रतिशत राशि शासन द्वारा और 5 प्रतिशत राशि संबंधित पंचायत द्वारा वहन किया जाता है। इस योजना अंतर्गत कम से कम 55 लीटर पानी प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हिसाब से दिया जाता है। नल कनेक्शन दिए गये घरों में सुलभ तरीके से पानी लेने के लिए प्लेटफार्म भी बनाया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]